Jind News : राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय जोनल यूथ फेस्टिवल 29 से : सत्यवान मलिक

0
135
Two day Zonal Youth Festival in Government College from 29th: Satyawan Malik
पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रधानाचार्य सत्यवान मलिक।
  • दो दिवसीय जोनल यूथ फेस्टिवल को लेकर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता प्रबंध

(Jind News) जींद। राजकीय महाविद्यालय जींद के प्रधानाचार्य डा. सत्यवान मलिक ने कहा कि सफीदों जोन के महाविद्यालयों का दो दिवसीय जोनल यूथ फेस्टिवल 29 नवंबर से शुरू होगा। इस महोत्सव का उद्घाटन 29 नवंबर को प्रात: 10 बजे किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के मुख्यअतिथि डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा होंगे और विशिष्ट अतिथि हरियाणवी कलाकार पद्मश्री महाबीर गुड्डू रहेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं मुख्य संरक्षक सत्यवान मलिक करेंगे। इस सांस्कृतिक महोत्सव का समापन समारोह 30 नवंबर को दोपहर बाद चार बजे होगा और समापन समारोह के मुख्यअतिथि कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पपंवार होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि सीआरएसयू वीसी डा. रणपाल सिंह होंगे। राजकीय महाविद्यालय जींद के प्रधानाचार्य डा. सत्यवान मलिक बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

पुलिस सुरक्षा का भी प्रबंध किया गया

प्रधानाचार्य डा. सत्यवान मलिक ने कहा कि दो दिवसीय जोनल यूथ फेस्टिवल को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। समारोह में प्राध्यापकों की विशेष डयूटी लगाई गई है। इसके अलावा पुलिस सुरक्षा का भी प्रबंध किया गया है। बाकायदा आईकार्ड लिए छात्रों की एंट्री होगी। इसके लिए मुख्य गेट पर भी प्राध्यापकों की डयूटी रहेगी ताकि आउटसाइर्डस कोई हल्ला न कर सकें।

प्रधानाचार्य सत्यवान मलिक ने कहा कि समारोह की तैयारियों को लेकर महाविद्यालय प्रशासन दिन-रात एक किए हुए है। समारोह की भव्यता देखते ही बनेगी। समारोह में 300 से अधिक प्रतिभागी अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे।

29 नवंबर को यह रहेगा कार्यक्रम

राजकीय महाविद्यालय जींद के प्रधानाचार्य डा. सत्यवान मलिक ने बताया कि 29 नवंबर को प्रथम सत्र सुबहमेंए मुख्य स्टेज पर एकल नृत्य हरियाणवी (महिला), हरियाणवी पॉप गीत, हरियाणवी रस्में, समूह नृत्य (सामान्य) व दूसरे स्टेज पर लाइट बोकल इंडियन, हरियाणवी गजल, क्लासिकल वोकल सोलो, समूह गान (सामान्य) का प्रदर्शन किया जाएगा।

द्वितीय सत्र दोपहर को मुख्य स्टेज पर नृत्यकला, हरियाणवी स्किट, वन एक्ट प्ले, मिमिक्री व दूसरे स्टेज पर क्लासिकल डांस (सोलो), क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो स्वर वाद्य, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो ताल वाद्य, ऑर्केस्ट्रा इंडियन, लोक वाद्य हरियाणवी (सोलो) और तीसरे स्टेज पर सांग की प्रस्तुति की जाएगी।

30 नवंबर को यह रहेगा कार्यक्रम

30 नवंबर को प्रथम सत्र सुबह में मुख्य स्टेज पर एकल नृत्य हरियाणवी (पुरुष), रसिया हरियाणवी ग्रुप डांस (ऑर्केस्ट्रा) हरियाणवी व दूसरे स्टेज पर समूह गान (हरियाणवी), लोक गान हरियाणवी (सोलो), लोक गान (सामान्य) का प्रदर्शन किया जाएगा।

30 नवंबर द्वितीय सत्र दोपहर में मुख्य स्टेज पर हरियाणवी समूह नृत्य व दूसरे स्टेज पर वेस्टर्न वोकल (सोलो), समूह गान (पश्चिमी), वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल (सोलो) माइम, संस्कृत नाटक का प्रदर्शन किया जाएगा। अंत में पुरस्कार वितरण समारोह मैन स्टेज पर होगा। इस दो दिवसीय महोत्सव में युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और अपनी सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Jind News : बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत पुलिसकर्मियों ने ली शपथ