- राजकीय महाविद्यालय जींद और राजकीय महाविद्यालय जुलाना की टीमों में आज होगा फाइनल मुकाबला
(Jind News) जींद। राजकीय महाविद्यालय में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के तहत दो दिवसीय इंटर कॉलेज सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्यअतिथि प्राचार्य सत्यवान मलिक ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में शारीरिक फिटनेस और अनुशासन को प्रोत्साहित करती हैं।
जुलाना की टीम विजेता रही
प्रतियोगिता में पांच कॉलेज की टीमों ने भाग लिया। पहले दिन खेले गए मुकाबलों में पहला मैच केएम कॉलेज नरवाना और गवर्नमेंट कॉलेज जुलाना के मध्य हुआ। जिसमें जुलाना की टीम विजेता रही। दूसरा मैच यूटीडी जींद और गवर्नमेंट कॉलेज जींद के मध्य हुआ। जिसमें गवर्नमेंट कॉलेज जींद की टीम विजेता रही।
प्रतियोगिता के परिणामों के अनुसार राजकीय महाविद्यालय जींद और राजकीय महाविद्यालय जुलाना की टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। संयोजक रणधीर खटकड़ ने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन खिलाडिय़ों में टीम भावना और खेलों के प्रति रुचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है।
यह भी पढ़ें : Jind News : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के समर्थन में आई ब्राह्मण सभा