Jind News : राजकीय महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय 18वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

0
48
Jind News : राजकीय महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय 18वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुए।
  • 1500 मीटर रेस में प्रियंका रही प्रथम

(Jind News) जींद। राजकीय महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय 18वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन का शुभारंभ प्राचार्य जयनारायण गहलावत ने किया। संयोजक डा. राजेश बूरा ने बताया कि समापन समारोह की अतिथि पूर्व प्राचार्या पुष्पलता रही। उन्होंने छात्राओं को खेलकूद की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया।

छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। आज न सिर्फ  खेल-प्रतियोगिता हुई बल्कि काफी सारी मनोरंजक प्रतियोगिता भी रखी गई। जिसमें महाविद्यालय के समस्त स्टाफ  ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंत में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

यह रहे प्रतियोगिता के परिणाम

1500 मीटर रेस में प्रथम प्रियंका, द्वितीय कॉफी व तृतीय स्वीटी रही। ट्रिप्पल जंप में प्रथम खुशी, द्वितीय काफी व तृतीय निक्कू, 800 मीटर रेस में प्रथम खुशी, द्वितीय रवीना व तृतीय प्रियंका, हाई जंप में प्रथम काफी, द्वितीय खुशी व तृतीय कोमल रही।

200 मीटर रेस में प्रथम काफी, द्वितीय खुशी व तृतीय स्वाति, भाला फैंक में प्रथम अन्नु, द्वितीय स्वाति व तृतीय निक्कू, 4 गुणा 200 मीटर रिले रेस में प्रथम काफी गु्रप, द्वितीय राखि ग्रुप व तृतीय संगीता ग्रुप रही। चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी रेस में प्रथम सरोज, द्वितीय कलावती व तृतीय ओमपति, सैक रेस में प्रथम रविना, द्वितीय कॉफी व तृतीय अन्नु रही।

थ्रीलैग रेस में प्रथम स्वाति ग्रुप, द्वितीय काफी ग्रुप व तृतीय तमन्ना ग्रुप, महिला स्टाफ  रेस में प्रथम अनिता, द्वितीय ज्योति व तृतीय दिपाली, चतुर्थ श्रेणी पुरूष कर्मचारी रेस में प्रथम पवन, द्वितीय अनिल व तृतीय संजय, पुरूष स्टाफ रेस में प्रथम गुरदीप, द्वितीय रवि कुमार व तृतीय नवीन, 100 मीटर रेस में प्रथम काफी, द्वितीय प्रियंका व तृतीय खुशी रही। बैस्ट एथलेटिक कॉफी को मुख्यअतिथि ने पुरस्कृत किया।

यह भी पढ़ें : Jind News : जुलाना की परशुराम धर्मशाला में पहुंची राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा