Jind News : पांच किलो 45 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार

0
184
Two arrested with 5 kg 45 grams of hashish
पुलिस गिरफ्त में नशा तस्कर।

(Jind News) जींद। डिटेक्टिव स्टाफ ने जुलाना के कमाचखेड़ा रोड पर दो युवकों को काबू कर उसके कब्जे से पांच किलो 45 ग्राम चरस बरामद की है। दोनों चरस स्पलाई करने की फिराक में थे। जुलाना थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवको के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

डिटेक्टिव स्टाफ को सूचना मिली थी कि दो युवक जुलाना के कमाचखेड़ा रोड पर मंदिर के निकट नशीले पदार्थ के साथ खड़े हुए हैं। जिन्होंने अपनी पीठ पर पिट्ठू बैग लटकाए हुए हंै। जो नशीले पदार्थ को स्पलाई करने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को काबू कर लिया। पुलिस ने पहले एक युवक के बैग की तलाशी ली तो उसमें तीन पैकट अफीम के बरामद हुए। जिनका वजन तीन किलो 43 ग्राम पाया गया। युवक की पहचान गांव सामन निवासी जयभगवान के रूप में हुई है। जब दूसरे युवक के  बैग की तलाशी ली तो उसमें दो पैकट अफीम बरामद हुई। जिसका वजन दो किला दो ग्राम पाया गया। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान गांव देवरड़ निवासी मनजीत के रूप में हुई। जुलाना थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

जुलाना थाना के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपित कहां से चरस लेकर आए थे, कहां पर इसे स्पलाई किया जाना था। नशे के कारोबार से कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं, इसके बारे मे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Jind News : पीजी कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन का आज अंतिम दिन

यह भी पढ़ें: Jind News : एनएचएम कर्मियों ने की पैन डाउन स्ट्राइक

 यह भी पढ़ें:Bhiwani News : जागरूकता व सावधानी से ही किया जा सकता है टीबी को नियंत्रित: डॉ . गौरव