(Jind News) जींद। पटियाला चौंक स्थित ईश्वर नगर के श्री महावीर मंदिर में मंगलवार को श्री राधे चरण पादुका सेवा समिति के तत्वावधान में तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत समिति पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धालुओं को तुलसी के सौ से अधिक पौधे वितरित किए गए और तुलसी की महत्ता से अवगत करवाया। समिति महासचिव विपिन आहूजा ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले 23 वर्षों से लगातार निशुल्क तुलसी के पौधे वितरित किए जा रहे हैं। अबतक कुल 2100 से अधिक पौधे वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि तुलसी के पौधे के कई फायदे हैं जिससे हमें कई रोगों से लडऩे में सहायता मिलती है। सबसे बड़ी बात यह है कि तुलसी के पौधे का कोइ साइड इफैक्ट नहीं है। आज कल लोगों को इतनी सारी बीमारियां हो रही हैं कि उनके पैसे डॉक्टर और दवाइयों में खर्च हो रहे हैं। पर यदि आपके घर में तुलसी का पौधा लगा हुआ है तो चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। तुलसी जुखाम, खांसी, बुखार, सूखा रोग, पसलियों का चलना, निमोनिया, कब्ज और अतिसार सभी रोगों में चमत्कारी रूप से अपना असर दिखाती है।
विक्रम आहूजा, बलदेव राज गिरधर ने कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि तुलसी को हमारे घरों में देवी का रूप माना जाता है और यह हर प्रकार से पवित्र है। ऐसा माना जाता है कि जिस घर में तुलसी लगाई जाती है उस घर में भगवान वास करते हैं। तुलसी एक ऐसी वनस्पपति है जो धार्मिक हिंदू समुदाय में बहुत ही महत्वपूर्ण औषधि के रूप में प्रयोग की जाती है। तुलसी केवल हमारी आस्था का प्रतीक भर नहीं है। इस पौधे में पाए जाने वाले औषधीय गुणों के कारण आयुर्वेद में भी तुलसी को महत्वपूर्ण माना गया है। सुरेंद्र यादव, सतीश, हरिओम, भारतभूषण, शिव प्रकाश सैनी, मुंशीलाल आहूजा ने बताया कि समिति द्वारा पिछले आठ वर्षों से लगातार तुलसी के पौधे वितरित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि तुलसी पत्र मिला हुआ पानी पीने से कई रोग दूर हो जाते हैं। इसीलिए चरणामृत में तुलसी का पत्ता डाला जाता है। गौसेवा संकीर्तन प्रमुख विक्रम ने कहा कि कई वैज्ञानिक शोध तुलसी में उपस्थित गुणों की पुष्टि करते हैं। भारत में पुरातन काल से ही तुलसी के औषधीय गुणों को काफी महत्ता दी जाती है। इसलिए तुलसी का पौधा हर घर में लगाया जाए, समिति इसी को लेकर कार्यरत है।
यह भी पढ़ें: Jind News : आज से शुरू होगा सावन माह, शिवभक्तों के लिए इस बार सावन माह बेहद खास
यह भी पढ़ें: Jind News : कला के क्षेत्र में अपार संभावनाएं : बलबीर सिंह
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति ने मनाया गुरु पर्व