Jind News : ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत

0
125
Jind News : ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत
मृतक के शव के पोस्टमार्टम को लेकर कागजी कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी।
  • दोनों मृतक अपने परिवारों के थे इकलौते चिराग, पसरा मोहल्ले में मातम
  • घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक समेत हुआ मौके से फरार, मामला दर्ज

(Jind News) जींद। अपोलो रोड चौक पर बीती रात ट्रक ने बाइक को चपेट मेंं ले लिया। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। दोनों मृतक परिवार के इकलौते चिराग थे। शहर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर फरार अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

राज नगर निवासी अंकुश उर्फ हर्ष (18) व महाबीर (19) बीती रात सब्जी मंडी की तरफ से बाइक पर सवार होकर अपेलो रोड से घर वापस लौट रहे थे। कैथल रोड के अपोलो चौक को पार करते समय तूड़े से भरे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू

घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने दोनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों को जायजा लिया। शहर थाना पुलिस ने मृतक अंकुश के पिता जयभगवान की शिकायत पर फरार अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहर थाना के जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि दोनों बाइक सवार युवक रात को कैथल रोड के अपोलो रोड चौक को क्रॉस कर रहे थे। उसी दौरान ट्रक की चपेट में उनका बाइक आ गया। जिसमें दोनों युवको की मौत हो गई। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

दोनों मृतक परिवार के इकलौत चिराग, करते थे मजदूरी

राज नगर निवासी मृतक अंकुश तथा महाबीर दोनों अपने परिवारों के इकलौते चिराग थे। मृतक महाबीर छह बहनों के बीच इकलौता भाई था। उसके पिता की भी मौत हो चुकी है। वह बारहवीं पास था। पूरे परिवार के पालन पोषण का जिम्मा महाबीर पर था। जबकि मृतक अंकुश की भी एक बहन है।

अंकुश अपने पिता का मजदूरी कर सहयोग कर रहा था। बीती देर शाम दोनों हांसी ब्रांच के निकट बने गोदाम पर क्रोकरी साफ करने गए थे। वापस लौटते समय रास्ते में हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें : PM Solar Chulha Yojana : क्या है? पीएम सोलर चूल्हा योजना जिसके अंतर्गत सरकार दे रही मुफ्त में सोलर चूल्हा