- लगभग दो घंटे बाधित रहा जींद-असंध मार्ग, एसडीओ के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण
(Jind News) जींद। अलेवा गांव के ग्रामीण महिला व पुरूषों द्वारा चहल पट्टी में स्थित जलघर नंबर तीन का ट्यूबवैल खराब होने के बाद सप्लाई का पानी न मिलने से परेशान शुक्रवार को सुबह बजे जींद-असंध मार्ग के अलेवा मुख्य चौंक पर सड़क के बीचों-बीच खड़े होकर जाम लगा दिया। जाम लगा रहे महिला व पुरूषों द्वारा सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया।
समस्या का समाधान होने तक जाम न खोलने की जिद्द पर अड़े रहे
जाम लगने की सूचना मिलते ही अलेवा थाना प्रभारी बनवारी लाल ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को जाम खोलने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण जन स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को मौके पर बुला कर समस्या का समाधान होने तक जाम न खोलने की जिद्द पर अड़े रहे। थाना प्रभारी द्वारा जिला प्रशासन व विभाग के एसडीओ को मामले से अवगत कराया। इसके बाद मौके पर पहुंचे जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ रणबीर ने मौके पर पहुंच कर एक सप्ताह तक नया टयूबवैल लगवाने की प्रक्रिया शुरू कराने का आश्वासन देकर लगभग दो घंटे से लगे जाम को खुलवाने पर ग्रामीणों को सहमत किया।
लगभग 200 घरों के ग्रामीणों को पिछले दो माह से जलघर से मिलने वाली सप्लाई का पानी नही मिल रहा
जाम लगा रही महिला व पुरूषों ने एसडीओ व थाना प्रभारी के समक्ष कहा कि चहल पट्टी में विभाग द्वारा लगाया गया ट्यूबवैल पिछले लगभग दो माह से बंद पड़ा है। इसके बंद होने से लगभग 200 घरों के ग्रामीणों को पिछले दो माह से जलघर से मिलने वाली सप्लाई का पानी नही मिल रहा है। पीने का पानी लाने के लिए महिलाओं को दर-दर भटकने को बाध्य होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस बारे जलघर में जाने के बाद पता चला कि जलघर की मोटर टयूबवैल में धंसने के कारण सप्लाई बंद पड़ी है।
इस बारे गांव के लोगों द्वारा सरपंच व विभाग के अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी समाधान न होने से परेशान ग्रामीणों को सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ा। जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ ने ग्रामीणों के समक्ष एक सप्ताह तक नया बोर लगवाने की प्रकिया शुरू करवा समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देकर लगभग दो घंटे से लगे जाम को खुलवाने पर ग्रामीणों का सहमत किया।
ये भी पढ़ें : Jind News : नशा एक धीमा जहर है, इससे कई नस्लें खत्म हो रही : नरेश जागलान