Jind News : ट्राले ने टाटा मैजिक को मारी टक्कर, आठ श्रद्धालुओं की मौत, दस गंभीर

0
227
Trolley collides with Tata Magic, eight devotees dead, ten seriously injured
नागरिक अस्पताल नरवाना में मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम को लेकर कागजी कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी।
  • गांव मचरहेड़ी से गोगा मेड़ी पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे मैजिक सवार श्रद्धालु
  • पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ दर्ज किया मामला, पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपे शव

(Jind News ) जींद। नरवाना खंड के गांव बिधराना के पास हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर ट्राले ने टाटा मैजिक गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसमें टाटा मैजिक गाड़ी सवार दो महिलाओं समेत आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि हादसे में दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सदर थाना नरवाना पुलिस ने फरार ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

राहगीरों से सूचना पाकर सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई

कुरूक्षेत्र के गांव गांव मचरेहड़ी के 18 लोग सोमवार देर रात्रि अपने गांव से टाटा मैजिक गाड़ी में सवार होकर पूजा अर्चना के लिए गोगा मेड़ी (राजस्थान) के लिए निकले थे। मध्यरात्रि के बाद जब वे हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर नरवाना के बिरधाना गांव के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार ट्राला ने उनकी टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। जिससे टाटा मैजिक गड्ढों में जाकर पलट गया। सभी श्रद्धालु मैजिक में फंस गए। राहगीरों से सूचना पाकर सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहां मौजूद लोगों की सहायता से टाटा मैजिक में फंसे लोगों को नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने गांव मचरेहड़ी निवासी कुलदीप (56), सुलोचना (48), सुखदेव उर्फ लवली (13), जयपाल (57), गांव रामपुरा निवासी गुलजार (40), गांव रणढोला (करनाल) निवासी इसरो (66), टाटा मैजिक चालक गांव सुनैहरिया निवासी राजबीर को मृत घोषित कर दिया। जबकि रेफर किए गए गांव मचरेहड़ी निवासी तेजपाल (55) की अग्रोहा मेडिकल में मौत हो गई। वहीं टाटा मैजिक में सवार शमशेर, कोकू, सुरेश, परमजीत कौर, कामिनी, मूर्ति, रूकमणी, रोशनी, राजबीर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अग्रोहा मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। घटना की सूचना पाकर नरवाना के एसडीएम दलजीत सिंह ने नागरिक अस्पताल में पहुंच कर हालातों का जायजा लिया।

घायल गांव मचरेहड़ी निवासी प्रीतम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 18 लोग पूजा-अर्चना के लिए टाटा मैजिक गाड़ी में सवार होकर गोगा मेड़ी राजस्थान के लिए निकले थे। गांव बिधराना के निकट उनकी गाड़ी धीरे-धीरे साइड में चल रही थी। उसी दौरान पीछे से ट्राले ने टक्कर मार दी। जिसके बाद उनकी गाड़ी गड्ढों में पलट गई। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि उसके समेत दस लोग  हो गए। सदर थाना पुलिस ने प्रीतम की शिकायत पर ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना नरवाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। सड़क हादसे में सात लोगों की नरवाना में तो एक व्यक्ति की अग्रोहा में उपचार के दौरान मौत हुई है। हादसे में दस लोग घायल हो गए। ट्राले को कब्जे में ले लिया गया है। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें : Kurukshetra N ews : मैं भाजपा सरकार के साथ थी, हूं और रहूंगी :  नपा प्रधान साक्षी खुराना