- पुलिस ने पकड़े गए तीनों तस्करों के खिलाफ दर्ज किया नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला
(Jind News) जींद। सीआईए स्टाफ ने दिल्ली-कटरा नेशनल हाइवे पुल के नीचे कार से 110 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्ट बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। अलेवा थाना पुलिस ने पकड़े गए तीनों तस्करों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि चित्तौडग़ढ़ राजस्थान से कार के द्वारा नशीले पदार्थों को तस्करी कर नरवाना की तरफ ले जाया जाना है। तस्कर गांव तेलीखेड़ा से गांव खरकगादिया होते हुए नरवाना उपमंडल के गांव डिंडोली जाएंगे। जिसके आधार पर सीआईए स्टाफ ने दिल्ली कटरा नेशनल हाइवे के पुल के नीचे नाकाबंदी कर गांव तेलीखेड़ा की तरफ से आने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी।
तीन लोगों काबू
कुछ समय के बाद सिल्वर रंग की कर आती दिखाई दी। गाड़ी का चालक पुलिस पार्टी को सामने देख कर गाड़ी को वापस मोडऩे लगा। इस दौरान उनकी गाड़ी बंद हो गई। जिस पर पुलिस ने गाड़ी तथा उसमें सवार तीन लोगों को काबू कर लिया। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसकी डिग्गी में रखे चार कट्टों में कुछ वस्तु बंद दिखाई दी। जब पुलिसकर्मियों ने उन कट्टों की जांच की तो उसमें डोडा पोस्त भरा पाया गया।
सभी कट्टों को सीरियल नंबर दिया गया था। डोडा पोस्त का वजन 110 किलो 500 ग्राम पाया गया। पुलिस पूछताछ में कर सवार लोगों की पहचान गांव डाबी गुजरा निवासी पंकज, अमन तथा गांव डिंडोली निवासी अनिल उर्फ सिल्लू के रूप में हुई।
पुलिस छानबीन में सामने आया कि अनिल डोडा पोस्त की तस्करी करता है। खुद अनिल गांव तेलीखेड़ा में था। इसके बाद डोडा पोस्त को लेकर गांव डिंडोली ले जा जाना था।
डोडा पोस्टत को कर से तस्करी कर चित्तौडग़ढ़ से लाया गया था। एनडीपीएस के नोडल अधिकारी डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि पुलिस ने डोडा पोस्ट तस्करी करने वाले गांव डिंडोली निवासी अनिल, उसके साथी गांव डाबी गुजर निवासी पंकज तथा अमन के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपितों से उनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें : Jind News : माजरा खाप ने नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञाप