Jind News : एक अप्रैल से महंगा हुआ हाइवे से गुजरना

0
95
Jind News : एक अप्रैल से महंगा हुआ हाइवे से गुजरना
खटकड़ टोल प्लाजा।
  • जिला के खटकड़, बद्दोवाल टोल का रेट पांच रुपये बढ़ा
  • लाइट व्हीकल के लिए लुदाना टोल रेट पुराना ही रहेगा

(Jind News) जींद। जींद जिले में एक अप्रैल से हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को पांच रुपये अतिरिक्त देने होंगे। उचाना के पास खटकड़ और नरवाना में मौजूद बद्दोवाल टोल प्लाजा पर हल्के वाहनों के लिए टोल पांच रुपये बढ़ाया गया है। लुदाना टोल पर हलके वाहनों के लिए टोल रेट नही बढ़ा है लेकिन हैवी व्हीकल के लिए 10 से 20 रुपये तक टोल रेट बढ़े हैं। खटकड़ टोल प्लाजा पर अब तक कार, जीप, हल्के वाहनों को 120 रुपये देने पड़ रहे हैं लेकिन एक अप्रैल के बाद 125 रुपये एक तरफ  के देने होंगे।

नौ माह में बढ़ गए टोल, पहले नौ जून को बढ़े थे टोल रेट

नौ माह में ही खटकड़ टोल पर रेट बढ़ गए हैं। इससे पहले नौ जून को टोल रेट बढ़ाए गए थे। जींद जिले में दिल्ली-पटियाला नेशनल हाइवे पर खटकड़,  हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर बद्दोवाल और जींद-गोहाना मार्ग पर लुदाना के पास टोल प्लाजा बनाए गए हैं।

जींद-करनाल नेशनल हाईवे पर करनाल की सीमा में तथा जींद-भिवानी एनएच पर बास के पास भिवानी जिले की सीमा में टोल बना हुआ है। हर साल एक अप्रैल को टोल रेट बढ़ाए जाते हैं लेकिन पिछले साल लोकसभा चुनावों के कारण लगी आचार संहिता के कारण जून माह में टोल रेट बढ़े थे।

खटकड़ टोल प्लाजा पर पांच रुपये से लेकर 25 रुपये की वृद्धि

दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर पांच रुपये से लेकर 25 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है। खटकड़ टोल पर अब तक कार, जीप, वैन का एक तरफ  का टोल 120 रुपये तथा दोनों तरफ  का 180 रुपये लग रहा है तो एक अप्रैल के बाद कारए जीप, वैन के लिए एक तरफ  125 व दोनों तरफ  185 रुपये देने होंगे। हलके कमर्शियल वाहन का अब टोल दोनों तरफ  का 290 लग रहा है तो एक अप्रैल के बाद पूरे 300 रुपये देने होंगे।

बस व ट्रक का वर्तमान में एक तरफ  का टोल 405 रुपये है तो एक अप्रैल के बाद यह 420 रुपये हो जाएगा। ट्रिप्पल एक्सल कमर्शियल वाहनों का एक तरफ  का टोल 440 रुपये है तो एक अप्रैल के बाद यह बढ़ कर 460 रुपये हो जाएगा। इसी तरह हैवी कंस्ट्रक्शन मशीन का वर्तमान में टोल 635 रुपये लिया जा रहा है लेकिन एक अप्रैल के बाद यह 660 रुपये हो जाएगा। लुदाना टोल प्लाजा पर हल्के वाहनों के लिए टोल रेट पुराना ही रहेगा लेकिन हेवी व्हीकल का टोल रेट 10 से 20 रुपये तक बढ़ाया गया है।

350 रुपये में बनेगा मासिक पास

खटकड़ टोल से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों के वाहन चालक 350 रुपये में मासिक पास बनवा सकेंगे। अब तक 340 रुपये मासिक पास की फीस थी लेकिन अब इसमें 10 रुपये का इजाफा हो गया। एक अप्रैल के बाद जो भी वाहन चालक मासिक पास बनवाएंगे, उन्हें 350 रुपये अदा करने होंगे।

खटकड़ टोल से हर रोज गुजरते हैं प्रतिदिन सात हजार से ज्यादा वाहन

खटकड़ टोल से प्रतिदिन सात हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। इससे टैक्स के रूप में आठ से नौ लाख रुपये प्रतिदिन आता है। इसी तरह बद्दोवाल टोल प्लाजा से पांच हजार से ज्यादा और लुदाना टोल प्लाज से दो हजार से ज्यादा वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं। इनमें स्थानीय वाहन भी शामिल हैं।

खटकड़ टोल प्लाज के जनरल मैनेजर राजू ने बताया कि एनएचएआई द्वारा लैटर जारी हो चुका है और एक अप्रैल से बढ़े हुए टोल रेट लागू होंगे।  जाएंगे। हर साल अप्रैल में टोल प्लाजा के रेट बढ़ते हैं।

यह भी पढ़ें : Jind News : एक्टिव थियेटर एंड वैलफेयर सोसाइटी का तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव शुरू