Jind News : परिवहन समिति बस ट्रक के पीछे से भिड़ी

0
172
Transport committee bus collided with the rear of the truck
हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुई बस।
  • बस में सवार आधा दर्जन यात्री घायल, ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने के कारण हुआ हादसा

(Jind News) जींद। नरवाना स्थित लघु सचिवालय के पास लाल बत्ती होने पर मंगलवार सुबह परिवहन समिति बस आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गई। जिसके चलते बस में सवार आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई। घटना के पीछे रेड लाइट होने पर आगे चल रहे ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाना रहा। घटना के बाद कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। शहर थाना नरवाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नरवाना लघु सचिवालय रेड लाइट पर मंगलवार को उचाना से नरवाना की तरफ जा रही परिवहन समिति बस आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी। जिसमें बस का अगला शीशा टूट गया। जिसके चलते बस में सवार गांव फूलिया कलां निवासी प्रेमवती, खजानी, गांव धोड़ी निवासी गीता, गांव गुरूसर निवासी मूर्ति समेत आधा दर्जन सवारी घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना ले जाया गया।

जहां पर चिकित्सकों ने उपचार देकर छुट्टी दे दी। बताया जाता है कि  परिवहन समिति बस के आगे ट्रक चल रहा था। ट्रक रेड लाइट पर पहुंचा तो उसकी बत्ती लाल हो गई। उसी दौरान बाइक भी आगे आ गया। जिस पर ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिए। जिसके चलते पीछे आ रही परिवहन समिति बस ट्रक के पीछे जा भिड़ी।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : कल के कलाकार राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता के लिए महावीर जैन स्कूल में हुआ ऑडिशन