- कभी भी हो सकता है हादसा, जल्द हटवाए जाएं ट्रांसफार्मर
(Jind News) जींद। पटियाला चौक स्थित हांसी रोड पुल के साथ गली में नीचे लगा ट्रंासफार्मर कभी भी हादसे का सबब बन सकता है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस ट्रांसफार्मर को या तो यहां हटवाया जाए या फिर इसे ऊपर किया जाए ताकि कोई हादसा न हो सके।
पुल के दोनों तरफ गलियों के मुहाने पर बिजली निगम द्वारा ट्रांसफार्मर रखवाए गए
पटेल नगर निवासी कुलदीप, विनोद, कंवल, सोनू, सुभाष ने बताया कि पटियाला चौक पर हांसी रोड पर पुल बनाया गया है। पुल के दोनों तरफ गलियों के मुहाने पर बिजली निगम द्वारा ट्रांसफार्मर रखवाए गए हैं। यह ट्रांसफार्मर इतने नीचे हैं कि कभी भी इनसे हादसा हो सकता है। हर दिन लाइट ट्रिप होती है। जिससे चिंगारी निकलती रहती है। इसके अलावा दोनों ही तरफ गलियों से प्रतिदिन कालोनीवासियों का आवागमन भी रहता है।
छोटे बच्चे भी यहां से गुजरते हैं और वाहन चालक भी अपने वाहनों को लेकर गली से गुजरते हैं। ट्रांसफार्मर गली में इतने नीचे रखे गए हैं कि इनसे हर समय हादसा होने का डर बना रहता है। ट्रांसफार्मर के निकट ही फ्यूज लगे हुए हैं और तारें भी नंगी हैं। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है।
कालोनीवासियों ने मांग की कि इन ट्रांसफार्मरों को या तो यहां से हटाया जाए या फिर इन ट्रांसफार्मरों को ऊंचा करवाया जाए ताकि हादसा न हो। कालोनीवासियों ने चेताया कि अगर इन ट्रांसफार्मरों की वजह से कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेवारी बिजली निगम की होगी। इसलिए समय रहते समस्या का निदान किया जाए।
यह भी पढ़ें : Jind News : सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा, मिलावटी देशी घी फैक्टरी का भंडाफोड़