Jind News : प्रशिक्षणार्थियों को दी मिट्टी, पानी की जांच व केंचुआ खाद की जानकारी

0
3
Trainees were given information about soil, water testing and earthworm compost
भ्रमण करते हुए प्रशिक्षणार्थी। 
  • कृषि विज्ञान केंद्र किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत: डॉ . धीरज पंघाल

(Jind News) जींद। कृषि विज्ञान केंद्र में प्रशिक्षणार्थियों को किसानों की आय बढ़ाने में केंद्र की भूमिका, मिट्टी व पानी की जांच के महत्व व केंचुआ खाद के बारे में जानकरी देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विशवविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र जींद में हमेटी के प्रशिक्षणार्थियों का भ्रमण करवाया गया।  इस अवसर पर केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ . धीरज पंघाल ने प्रशिक्षणार्थियों को कृषि तकनीकों के विस्तार में केंद्र की भूमिका के बारे में अवगत करवाया।

उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र किसानो की आमदनी बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है। केंद्र समय-समय पर ट्रेनिंग, किसान जागरूकता कैंप व किसान मेलों का आयोजन करता है। जिसके माध्यम से किसानों को नई-नई तकनीकों से अवगत करवाया जाता है। डा. पंघाल ने प्रशिक्षणार्थियों को मिट्टी की जांच के महत्व के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने मिट्टी की जांच के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मिट्टी का नमूना लेने की विधि भी प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से समझाई।

इसके अलावा प्रशिक्षणार्थियों को केंचुआ खाद बनाने की विधि के बारे में बताया व केंद्र की केंचुआ खाद प्रदर्शनी यूनिट भी दिखाई। उन्होंने बताया कि केंचुआ खाद बना कर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हंै। इस अवसर पर डॉ . हरभगवान कांबोज, डॉ. रवि, डॉ . प्रीति व डॉ . पवन भी मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन 17 को