Jind News : ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट के साइलेंसरों पर चलाया रोड रोलर

0
70
Jind News : ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट के साइलेंसरों पर चलाया रोड रोलर
साइलेंसरों पर रोड रोलर चलवाते हुए ट्रैफिक पुलिस अधिकारी।
  • ट्रैफिक थाना में पटाखों वाले बुलेट से उतारे 54 साइलेंसर किए डिस्ट्रोय, 9.07 लाख जुर्माना

(Jind News) जींद। ट्रैफिक थाना में शुक्रवार को पटाखे बजाने वाले बुलेट बाइकों से उतारे गए 54 साइलेंसरों पर रोड रोलर चलाया गया। इस दौरान ट्रैफिक एसएचओ शमेशर सिंह,  पीआरओ एसपी अमित खर्ब, सुरेश कुमार भी मौजूद रहे। एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा साल 2024-25 में करीब 54 साइलेंसर उतारे गए। इन चालकों को नौ लाख सात हजार रुपये जुर्माना किया गया है।

एसपी राजेश कुमार के सख्त निर्देश

दोपहर को इन सभी साइलेंसरों को ट्रैफिक थाना के ग्राउंड में रख कर रोड रोलर की सहायता से डिस्ट्रोय किया गया है। ट्रैफिक थाना प्रभारी शमशेर ने बताया कि एसपी राजेश कुमार के सख्त निर्देश हैं कि बुलेट से पटाखे छोड़ कर जनता को परेशान करने वाले और ध्वनि प्रदूषण करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए। उनके चालान किए जाएं।

जगह-जगह नाके लगा कर वाहनों की चेकिंग

एसपी के निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस द्वारा जगह-जगह नाके लगा कर वाहनों की चेकिंग की जाती है। जो भी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता हैए उनका चालान किया जाता है। बुलेट चलाने वालों को रूकवा कर स्पेशल चेक किया जाता है कि कान फोड़ पटाखे तो नहीं हैं। अगर बुलेट में पटाखे मिलते हैं तो उसका 10 हजार रुपये का चालान किया जाता है। प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि आटो चालकों को भी वर्दी पहनने के निर्देश दिए गए हैं।

30 प्रतिशत से ज्यादा आटो चालक अब वर्दी में नजर आ रहे हैं तो बाकी ने भी जल्द वर्दी पहन आटो चलाने का आश्वासन दिया है। इसके बाद भी चालक नहीं माने तो चालान किए जाएंगे। एसपी पीआरओ अमित खर्ब ने कहा कि समय-समय पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है। जींद के अलावा नरवाना, सफीदों, उचाना में भी चालान के बुलेट के साइलेंसर उतारे गए हैं। उन्हें भी जल्द ही डिस्ट्रोय करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Jind News : जयंती देवी मंदिर में सप्तमी पर मां दुर्गा के दर्शनों को उमड़ी भीड़