Jind News : जींद में हुआ कुल 72.1 प्रतिशत मतदान

0
7
Total 72.1 percent voting took place in Jind
5 जे 52, 53 मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के बाद ईवीएम मशीनों को जमा करवाते हुए पोलिंग पार्टियां।
  • सबसे ज्यादा 75.4 प्रतिशत मतदान कर उचाना बना सिरमौर
  • जुलाना दूसरे पर तो सफीदों रहा तीसरे नंबर पर
  • जींद में हुई सबसे कम 65.6 प्रतिशत मतदान

(Jind News) जींद। जींद की पांच विधानसभा क्षेत्र जींद, जुलाना, सफीदों, नरवाना व उचाना में कुल मतदाताओं 10 लाख 27 हजार 123 में से सात लाख 40 हजार 243 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। सबसे ज्यादा वोटिंग उचाना क्षेत्र में 75.4 प्रतिशत रही। यहां दो लाख 18 हजार 507 मतदातओं में से 1,64,707 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। दूसरे नंबर पर जुलाना विधानसभा रही और यहां कुल 74.6 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल एक लाख 84 हजार 665 मतदाताओं में से एक लाख 37 हजार 787 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। तीसरे नंबर पर सफीदों विधानसभा रही। यहां कुल 73.3 प्रतिशत मतदान हुआ।

Total 72.1 percent voting took place in Jind
5 जे 52, 53 मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के बाद ईवीएम मशीनों को जमा करवाते हुए पोलिंग पार्टियां।

कुल 1 लाख 95 हजार 528 मतदाताओं में से एक लाख 45 हजार 348 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। चौथे नंबर पर नरवाना विधानसभा रही। यहां कुल 70.7 प्रतिशत मतदान हुआ। नरवाना के दो लाख 24 हजार 432 मतदाताओं में से एक लाख 58 हजार 688 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। पांचवें नंबर पर जींद विधानसभा रही और यहां कुल 65.6 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल दो लाख, तीन हजार 721 मतदाताओं में से एक लाख 33 हजार 713 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया।

विधानसभा कुल मतदाता  मत पोल हुए मत प्रतिशत

उचाना 218507 164807 75.4 प्रतिशत
जुलाना 184665 137787 74.6 प्रतिशत
सफीदों 195528 145348 73.3 प्रतिशत
नरवाना 224432 158688 70.7 प्रतिशत
जींद 203721 133713 65.6 प्रतिशत