Jind News : राजकीय महाविद्यालय में टॉपर्स सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
106
Toppers felicitation program organized in Government College
अभिषेक खटकड़ के साथ महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण करते हुए प्राचार्य।

(Jind News)  जींद। राजकीय महाविद्यालय में वीरवार को टॉपर्स सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष तौर पर महविद्यालय के पूर्व छात्र अभिषेक खटकड़ रहे। जिन्होंने एचसीएस परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है और सत्र 2023-24 के अध्ययनरत महाविद्यालय के वें सभी विद्यार्थी सहर्ष आमंत्रित किए गए। जिन्होंने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में टॉप पोजीशन अर्जित कर अपने परिवार और महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।

एचसीएस परीक्षा में अव्वल रहे अभिषेक खटकड़ ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित

महाविद्यालय प्राचार्य सत्यवान मलिक ने सम्म्मानित छात्रों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एचसीएस परीक्षा टॉपर अभिषेक खड़कड़ ने बताया कि उनकी सफलता में उनके शिक्षकों का अहम योगदान रहा है।

बीएससी बायोटेक में अंशु ने 77.97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रही प्रथम

उन्होंने महाविद्यालय के अपने अनुभवों को सांझा किया और शिक्षकों व महाविद्यालय का आभार व्यक्त किया।  युनिवर्सिटी टॉपर्स रहे विद्यार्थियों ने भी अपने महाविद्यालय के अनुभवों को बतलाया और शिक्षकों को अपनी सफलताओं के लिए धन्यवाद दिया। कॉलेज रजिस्ट्रार डा. विशाल रेढू ने बताया कि चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-24 के लिए जारी की गई मेरिट सूची में राजकीय महाविद्यालय के  सात विद्यार्थियों ने विभिन्न स्थान हासिल किए। बीएससी बायोटेक में अंशु ने 77.97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, रवीना ने 75.38 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, ईशु ने 74.52 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, बीएससी मेडिकल में तनिष्का ने 88.31 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, बीएससी नॉन मेडिकल में प्रियांशु सिंगला ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम और मोनी ने 87.24 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान और बीकॉम में तमन्ना ने 78.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य सत्यवान मालिक ने समस्त महाविद्यालय परिवार की ओर से विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट परिणाम के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम भी रखा गया। जिसके तहत विद्यार्थियों और महविद्यालय के पूर्व छात्र व एचसीएस परीक्षा टोपर अभिषेक खटकड़ द्बारा प्राचार्य सत्यवान मलिक के साथ महाविद्यालय प्रांगण में पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय का टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ  उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें: Jind News : डीसी ने समाधान शिविर में सुनी 130 लोगों की समस्याएं

 यह भी पढ़ें: Jind News : मामूली बारिश में भी पानी-पानी हो जाती है अनाज मंडी

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : अटल भूजल योजना की हुई कार्यशाला, पानी का दुरुपयोग रोकने पर चर्चा