(Jind News) जींद। दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे 352 पर लगे खटकड़ टोल पर रविवार से किसानों ने अपना धरना पक्का कर लिया है। भारतीय किसान यूनियन के कई पदाधिकारी रात के समय में खटकड़ टोल पर ही रुके और बीच सड़क पर ही अपना बिस्तर लगाकर सोए। दूसरे दिन भी किसानों ने टोल को फ्री रखा।
गुरुदेव उझाना ने कहा कि टोल से 20 किलोमीटर के एरिया के गांव के ग्रामीणों, किसी भी किसान यूनियन का झंडा लगी गाड़ी, किसान यूनियन के आई कार्ड वाले वाहन का टोल फ्री करने की मांग को लेकर किसानों ने पक्का धरना शुरू कर दिया है। खटकड़ टोल के जो कर्मी है वो किसान नेताओं के साथ बदसलूकी करते है साथ उनके पास जो आई कार्ड होता है उसको भी छीन लेते है। यह धरना जब तक मांगे पूरी नहीं होती ऐसे ही चलता रहेगा। भारतीय किसान संघर्ष समिति उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह ढांडा ने कहा कि खटकड़ टोल सबसे महंगा टोल है। हमारी जो मांगे है उनको पूरा किया जाए। हमारा किसी से किसी प्रकार का कोई द्वेष नहीं है।
हम अपनी मांगों को धरना दे रहे है। बिंद्र नंबरदार ने कहा कि हम यह समाधान चाहते हैं कि जो आसपास के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव हैं उनके टोल फ्री हो। रवि आजाद को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसने जान से मारने की धमकी दी थी उसका नंबर भी हमारे पास है जिसे हम प्रशासन को देंगे। उस पर केस दर्ज करवाएंगे। टोल कर्मचारी कार्ड छीनते हैं चाहे वह किसी भी यूनियन का हो उनसे गलत व्यवहार करते है। किसान संगठन के पास अपनी गाड़ी पर झंडा होता है, यूनियन का बैनर और बिल्ला होता है। सभी अलग-अलग संगठनों ने अपने पदाधिकारियों को आई कार्ड बना कर दिए हुए हैं। लेकिन उसके बाद भी यहां खटकड़ टोल पर मौजूद कर्मचारी उनसे मारपीट करते हैं और बदसलूकी करते हैं। टोल कर्मी उनसे जबरदस्ती कार्ड छीनते हैं। आई कार्ड और कई लोगों के तो आधार कार्ड भी छीन कर बैग में रखे हुए हैं। उचाना थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि किसानों के टोल फ्री कराए जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस के जवानों को वहां तैनात किया गया है। वाहनों का सुचारू रूप से आवागमन चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Jind News : राजकीय उच्च विद्यालय खूंगा गेट पर ग्रामीणों ने जडा ताला
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…