- सावन शिवरात्रि पूजा मुहूर्त रात्रि 12 बज कर 06 मिनट से शुरू होगा और रात 12 बजकर 49 मिनट तक रहेगा।
- जलाभिषेक को लेकर वालेंटियरों की डयूटी लगाई : नवीन
(Jind News ) जींद। सावन माह की शिवरात्रि शुक्रवार को है और शिवरात्रि का शिवभक्तों में विशेष महत्व है। शिवभक्त हरिद्वार कावड लेने के लिए जाते हैं और वहां से गंगा जल लाकर सावन शिवरात्रि के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करते हें। ऐसे में शुक्रवार को जिलाभर में मनाए जाने वाले सावन शिवरात्रि पर्व को श्रद्धा से मनाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसके लिए मंदिर प्रबंधन कमेटियों द्वारा पुखता प्रबंध किए गए हैं और वालेंटियरों की डयूटियां लगा दी गई हैं। कावडिये जहां हरिद्वार से लाए गंगा जल से शिवालयों में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करेंगे वहीं श्रद्धालु भी जलाभिषेक कर सुखद भविष्य की कामना करेंगे। मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए वालेंटियरों की डयूटी लगा दी गई है।
शिवरात्रि पर पूजा का यह रहेगा समय
जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार सावन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन तीन अत्यंत शुभ भद्रवाय योग का निर्माण हो रहा है। वहीं 19 साल बाद शिवरात्रि पर आद्रा नक्षत्र भी बन रहा है। इस नक्षत्र के अधिपति देवता भगवान शिव के रूद्र रूप को माना जाता है। सावन माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत दो अगस्त को दोपहर तीन बजकर 26 मिनट पर हो रही है। वहीं इस तिथि का समापन 03 अगस्त को दोपहर तीन बजकर 50 मिनट पर होने जा रहा है। मासिक शिवरात्रि की पूजा निशा काल में करने का विधान है। ऐसे में मासिक शिवरात्रि का व्रत दो अगस्त वीरवार के दिन किया जाएगा। सावन शिवरात्रि पूजा मुहूर्त रात्रि 12 बजकर 06 मिनट से शुरू होगा और रात 12 बजकर 49 मिनट तक रहेगा।
ऐसे करें पूजा
सावन शिवरात्रि के दिन सुबह उठ कर स्नान करें और सूर्यदेव को जल अर्पित करें। इसके बाद दही, दूध, घी, शहद और गंगाजल मिला कर शिवलिंग का अभिषेक करें। शिवलिंग पर बेलपत्र, पान, सुपारी और अक्षत आदि चढ़ाएं। शिवलिंग के समक्ष घी का दीपक जलाएं और महादेव की आरती व मंत्रों का जाप करें। शिव जी को फल और मिठाई आदि का भोग लगाएं। लोगों को प्रसाद बांटे और गरीबों में अपनी क्षमतानुसार दान करें।
दिनभर डाक कावड गुजरने का सिलसिला जारी, बजते रहे डीजे
बुधवार को दिनभर शहर से डाक कावड गुजरने का दौर जारी रहा। डाक कावड लाने वाले श्रद्धालुओं को रास्ता उपलब्ध करवाने के लिए पुलिसकर्मियों की जगह-जगह तैनाती की गई थी। इसके अलावा शहर में जगह-जगह कावडिय़ों के ठहरने का प्रबंध किया गया। कावडियों की सेवा में दिनभर श्रद्धालु लगे रहे। तेज आवाज में कावडियों के डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों ने शहर में भक्तिमय माहौल बना दिया।
जयंती देवी मंदिर में लगातार महारूद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित
जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि महाभारतकालीन जयंती देवी मंदिर में महारूद्राभिषेक कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही भोले का व्रत रखने वाले भक्तों के लिए खीर और पकौड़े का प्रसाद वितरित किया जाएगा। वीरवार को मंदिर में चार प्रहर की पूजा का आयोजन किया जाएगा।
जलाभिषेक को लेकर वालेंटियरों की डयूटी लगाई : नवीन
जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा करने वाले भक्तों की सभी मनोमनाएं पूरी होती हैं। इस दिन व्रत करने से मुश्किल कार्य आसान हो जाते हैं और व्रती की सारी समस्याएं दूर होती हैं। सवान माह में शिवरात्रि का विशेष महत्व माना गया है। शिव की पूजा करने से बाधाएं समाप्त होती है और जीवन में सुख, समृद्धि आती है। मान्यता है कि चातुर्मास में भगवान शिव पृथ्वी का भ्रमण करते हैं और अपने भक्तों की खबर लेते हैं। उनके कष्टों को दूर करते हैं और अपना आर्शीवाद प्रदान करते हैं। जलाभिषेक को लेकर मंदिर परिसर में विशेष प्रबंध किए गए हैं। वालेंटियरों की डयूटी लगा दी गई है जो श्रद्धालुओं को लाइन में लग कर ही जलाभिषेक करना होगा।
यह भी पढ़ें: Jind News : …इस बार सावन शिवरात्रि पर्व पर भद्रवास का दुर्लभ संयोग
यह भी पढ़ें: Jind News : ट्रक ने मारी टक्कर, राजस्थान के डाक कावडिए की मौत
यह भी पढ़ें: Jind News : बिजली समस्या को लेकर लोगो ने भिवानी रोड पर लगाया जाम