Jind News : पीजी कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन का आज अंतिम दिन

0
239
Today is the last day to apply online for admission in PG courses
दाखिला प्रक्रिया में जुटा महाविद्यालय स्टाफ।

(Jind News) जींद। पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स (पीजी) में दाखिले को लेकर महाविद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन के लिए वीरवार को अंतिम दिन है। इसके बाद 30 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। अबतक प्रदेश के 208 कालेजों में 21,927 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है तो जींद के राजकीय कालेज में 280 सीटों पर 358 विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। सफीदों राजकीय कालेज में भी 200 सीटों पर 154 आवेदन आए हैं। जींद में जींद के राजकीय कालेज, नरवाना के राजकीय कालेज, सफीदों राजकीय कालेज, हिंदू कन्या महाविद्यालय, सफीदों मेटिस डिग्री कालेज, उचाना राजीव गांधी निजी कालेज, एसडी महाविद्यालय नरवाना में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स की सुविधा उपलब्ध है। इनमें एमएससी, एम कॉम, पीजीडीसीए,  एमए हिंदी, एमए अंग्रेजी, एमए इतिहास, ज्योग्राफी जैसे विषय उपलब्ध हैं।

गत 12 जुलाई से चली है पीजी कोर्स में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

12 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चली हुई है। 25 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। इसके बाद 30 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी। जिन भी विद्यार्थियों का नाम पहली मेरिट लिस्ट में आएगा, उन्हें दो अगस्त तक अपनी दाखिला फीस जमा करवानी होगी। पांच अगस्त को ओपन फिजिकल काउंसिलिंग होगी। यहां कालेज स्तर पर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक फिजिकल काउंसिलिंग होगी और दोपहर बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। सात अगस्त से 13 अगस्त तक 100 रुपये लेट फीस के साथ दाखिला लिया जाएगा तो वहीं 14 अगस्त से 23 अगस्त तक प्रतिदिन 100 रुपये लेट फीस के साथ दाखिलें होंगे। राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सत्यवान मलिक ने बताया कि पीजी कोर्स में दाखिले को लेकर 280 सीटों पर 358 आवेदन आ चुके हैं। एमए अंग्रेजी में सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं। वहीं सफीदों राजकीय कालेज प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए वीरवार तका समय है तो वहीं यूजी कोर्स में दाखिला प्रक्रिया चल रही है।

अब यूजी कोर्स में 30 तक होंगे दाखिले

कालेजों में यूजी कोर्स में ओपन फिजिकल काउंसिलिंग के जरिये दाखिला प्रक्रिया जारी है। 20 से 25 प्रतिशत सीटें खाली बची हुई हैं। जिस भी विद्यार्थी को दाखिला लेना है, वह कालेज में उपस्थित होकर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक अपने दस्तावेज और ऑनलाइन आवेदन किया हुआ प्रिंट जमा करवा सकते हैं। जितने भी विद्यार्थी पहुंचेंगेए उनकी मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और रात 12 बजे से पहले दाखिला फीस जमा करवानी होगी। कालेजों में जहां हेल्प डेस्क लगाए गए हैं तो वहीं कमेटियों का गठन किया गया है। जींद के राजकीय कालेज में बीबीए में दाखिला इंचार्ज डा. गौरव बंसल ने बताया कि उनके कालेज में बेचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स इसी वर्ष शुरू हुआ था। शुरूआती सत्र में 40 सीटें स्वीकृत हुई हैं, जिनमें से 33 सीटें भर चुकी हैं। पहले ही वर्ष बीबीए के प्रति विद्यार्थियों का रूझान देखने को मिला। विद्यार्थियों के रूझान को देखते हुए अगले सत्र में सीटें बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Jind News : लव मैरिज के मामले में माता.पिता की सहमति को जरूरी बनाने की मांग

यह भी पढ़ें: Jind News : किसान छात्र एकता संगठन ने छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : आम बजट को किसी ने कहा बेहतर तो किसी ने कहा मजबूरी वाला बजट