- पंजाब की तरफ डेरा डाले बैठे किसानों के तीन सौ दिन सोमवार को हो रहे पूरे
(Jind News) जींद। दातासिंह वाला बॉर्डर पर रविवार को चौथे दिन भी पूर्ण रूप से शांति बनी रही। हालांकि यहां सुरक्षा की दृष्टि से तैनात पैरामिल्ट्री फोर्स तथा पुलिसबल अलर्ट पर रहा। वहीं पजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल का आमरण अनशन 13वें दिन भी जारी रहा।
किसान आंदोलन को तीन सौ दिन पूरे होने जा रहे
किसान आंदोलन के 300 दिन पूर होने पर सोमवार को सुबह से शाम तक सांसदों के घरों के बाहर धरना तथा भूख हड़ताल करने का ऐलान किया। बॉर्डर पर तैनात अधिकारी पंजाब की तरफ के हालातों पर नजर बनाए रहे। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड ने कहा कि किसान आंदोलन को तीन सौ दिन पूरे होने जा रहे हंै।
आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिह दल्लेवाल को 14वें दिन में प्रवेश कर रहा है। जिसके चलते पंजाब को छोड़ देश में अन्य स्थानों पर किसान सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक सांसदों के आवासों के बाहर धरना देंगे और भूख हड़ताल करेंगे।
दातासिंह वाला बॉर्डर की तरफ जाने वाले रास्तों से हटाए जा चुके हैं नाके
पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान के साथ नरवाना-पटियाला मार्ग पर पुलिस द्वारा की गई नाकेबंदी को हटाया जा चुका है। जबकि दातासिंह वाला बॉर्डर सील है। अतिरिक्त पुलिसबल को भी रास्तों से हटाया जा चुका है। यातायात व्यवस्था भी सुचारू रही।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बिना किसी पूर्व सूचना के पांच घंटे तक बंद रहा सूरजगढ़ रोड रेलवे फाटक, वाहन चालकों को हुई परेशानी