Jind News : इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए आढ़तियों ने किया हवन

0
168
To please the god Indra, the commission agents performed havanya settlement
इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए हवन करते हुए आढ़ती।

(Jind News) जींद। मानसून की बेरूखी से फसलों को रहे नुकसान से परेशान किसान, आमजन को राहत मिले इसके लिए इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए कपास मंडी में शैड के नीचे हवन किया गया। आढ़तियों द्वारा मिलकर किए गए हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। हवन के माध्यम से इंद्र देवता से बारिश की कामना की। मंत्रोजाप से हवन पुजारी प्रवीण शर्मा द्वारा संपन्न करवाया गया।

आढ़तियों ने कहा कि हर साल हवन, भंडारे का आयोजन करके सुख, समृद्धि की कामना की जाती है। अब की बार बारिश नहीं होने से हवन के माध्यम से इंद्र देवता से बारिश की कामना भी की है। बिना बारिश के बढ़ रही उमस से आमजन भी परेशान हो रहा है। इस मौके पर दलबीर श्योकंद, राजेंद्र कंदौला, बलराज श्योकंद, रामनिवास जैन, खुजान बंसल, रामनिवास बुडायन, रमेश नंबरदार, गजे सिंह नचार, अनूप श्योकंद, वीरेंद्र कौशिक, रामनिवास दनौदा, रामनिवास करसिंधु, विक्की बंसल, नरेश खरकभूरा, जसमेर बड़ौदी, सतपाल गोयल, खुजान काकड़ोद, चांदी खरक मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : अवैध कालोनियों पर चला पीला पंजा

यह भी पढ़ें: Jind News : एंबुलेंस ने मारी टक्कर, कावडिय़ा घायल

 यह भी पढ़ें: Jind News : जाट धर्मशाला में हुई हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक