Jind News : भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए युवाओं की आवश्यकता सबसे अधिक : विजय नड्डा

0
104
To make India a world leader, youth are needed the most: Vijay Nadda
शिविर के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बच्चे।
  • चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता संपन्न

(Jind News) जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित सप्त दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का सोमवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में विद्या भारती उत्तर भारत के संगठन मंत्री विजय नड्डा ने मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत की। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर एनएसएस के स्टेट ऑफिसर दिनेश ने शिरकत की। मुख्यअतिथि विजय नड्डा ने कहा कि जिस प्रकार एनएसएस के स्वयंसेवक अपनी दिनचर्या का पालन करते हैं, उसी प्रकार वे भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए हैं। जहां की दिनचर्या भी बहुत ही समयबद्ध है।

जोकि एक स्वयंसेवक को मानसिक व शारीरिक तौर पर मजबूत बनाने के साथ-साथ भारत के युवा में राष्ट्रीयता का भाव भरने का कम करती है। उन्होंने कहा कि आज के युवा वर्ग में नशा होना जरुरी है। मगर वो नशा एक मजबूत संकल्प का, देश की सेवा का, गरीब और शोषित वर्ग को ऊपर उठाने का है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का मिशन 2047 भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए कार्य कर रहा है।

जिसके लिए भारत के युवाओं की आवश्यकता सबसे ज्यादा है। क्योंकि किसी भी देश का युवा उस देश का सबसे मजबूत हिस्सा होता है।उन्होंने युवाओं को देश के महान शहिदों का उदाहरण देकर प्रेरित करने के लिए कुछ कही किए। विशिष्ठ अतिथि दिनेश ने कहा कि कोरोना काल में जब दुनिया मरने के डर से अपने घरों के अंदर बैठी थी तब उस समय एनएसएस वालंटियर दुनिया को बचाने में लगी थी।

उन्होंने सभी युवाओं को नशे से दूर रहने और मोबाइल का सदुपयोग करने का आह्वान किया। विश्वविद्यालय कुलपति डा. रणपाल सिंह ने कहा कि शिविर में विभिन्न राज्यों से आए हुए विद्यार्थियों ने हरियाणा के परिवेश को समझा और अपना एक सप्ताह यहां बिताया। जोकि बहुत अच्छा समय उन सब के लिए रहा होगा। इस मौके पर विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन, एनएसएस संयोजक डा. जितेंद्र कुमार, डा. रितू मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Faridabad News : रोटरी क्लब एनआईटी ने रोड एक्सीटेंड मृतकों को दी श्रद्धांजलि, किए हैलमेट वितरित