- आचार संहिता के दौरान चुनाव प्रचार करते समय किसी भी जाति, धर्म और संप्रदाय पर ना करें टिप्पणी : रजा
(Jind News) जींद। जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए प्रशासन तत्परता के साथ काम कर रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों का अनुपालन करते हुए सभी को बेहतर समन्वय बनाते हुए चुनाव संबंधित कार्यों को सफल बनाना है। आदर्श आचार संहिता की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित हो इसके लिए सभी टीमें लगातार कार्य कर रही हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी नागरिकों को चुनाव आचार संहिता का पालन करना जरूरी है। ऐसे मे चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी, उनके प्रतिनिधि या कोई भी अन्य व्यक्ति जों प्रचार-प्रसार में जूटे हैं। एक-दूसरे पर व्यक्तिगत, जातिगत, धर्म ओर संप्रदाय के संबंध मे कोई भी टिप्पणी ना करें। यदि कोई ऐसा करता है तो वह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और संबंधित के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। रजा ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का एक पवित्र पर्व है।
चुनाव में एक-एक वोट कीमती
जिसमें हर नागरिक की सार्थक भागीदारी होती है। 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले हर नागरिक को वोट डालने का समान रूप से अधिकार है। चुनाव में एक-एक वोट कीमती है। जिस नागरिक का वोट बन चुका हैए वे चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अपने विवेक से करें। नागरिक अपने वोट का महत्व समझें। वोट देने के लिए किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आएं। जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाना है। ऐसे में जरूरी है कि नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना करें।
चुनाव के दौरान कोई भी व्यक्ति, प्रत्याशी असभ्य टिप्पणी या भाषा का प्रयोग ना करें। इसके अलावा वोट हासिल करने के लिए जाति, धर्म, भाषा और संप्रदाय से संबंधित टिप्पणी न करें। यदि कोई ऐसा करता है तो ये आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और संबंधित के खिलाप नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। रजा ने बताया कि टोल फ्री नंबर 1950 पर नौ सितंबर से अबतक आमजन की वोटर आईडी से संबंधित 123 शिकायतें आ चुकी हंै और लगभग सभी शिकायतों का समाधान किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें : Jind News : तीन अक्टूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र, 11 अक्टूबर की महानवमी