Jind News : होम वोटिंग के माध्यम से बुजुर्ग व दिव्यांग करेंगे घर से मतदान

0
13
Through home voting, the elderly and the disabled will vote from home
जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा।
  • होम वोटिंग की करवाई जाएगी वीडियोग्राफीद्व मतदान की गोपनीयता को दी जाएगी प्राथमिकता
  •  जिला में 333 बुजुर्ग और 60 दिव्यांग मतदाता करेंगे घर से ही मतदान

(Jind News) जींद। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के जुलाना, जींद, सफीदों, उचाना कलां और नरवाना विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक एवं चालीस प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं कों घर से ही मतदान करने का विकल्प दिया गया है। दो अक्टूबर तक उनके निवास स्थान पर जाकर वोट डलवाने की प्रक्रिया संपन्न कर ली जाएंगे।

333 बुजुर्ग और 60 दिव्यांगजन के फार्म स्वीकार किए

जिला में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं से फार्म 12डी भरवाया था। पांचों विधानसभा क्षेत्र में 12460 बुजुर्ग और 5437 दिव्यांग नागरिकों को बीएलओ द्वारा ये फार्म दिए गए थे। बाद में इनमें से 337 बुजुर्ग व 163 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से वोट डालने की अपनी सहमति प्रकट की। जिनमें से 333 बुजुर्ग और 60 दिव्यांगजन के फार्म स्वीकार किये गए हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से जुलाना में 27, सफीदों में 37, जींद में 40, उचाना कलां 154 और नरवाना में 135 वोट डलवाए जाएंगे।

प्रक्रिया को रखा गय है गोपनीय

कर्मचारियों और अधिकारियों की टीम 12 डी फार्म जमा करवाने वाले बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर होम वोटिंग की प्रक्रिया को मतदान की गोपनीयता के साथ पूरी करवाएंगे। कुल 393 मतदाताओं से वोट डलवाए जाएंगे। जिसकी सूचना उम्मीदवारों को भी दी जाएगी। वे चाहें तो अपना प्रतिनिधि भेजकर या स्वयं आकर होम वोटिंग को दूर खड़े होकर देख सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।

निर्वाचन आयोग ने घर से ही होम वोटिंग करवाने की सहूलियत प्रदान की : रजा

जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जो मतदाता वोट डालने के लिए बूथ पर जाने मे असमर्थ हैं या घर से ही मतदान करने के इच्छुक हैं, उनके लिए निर्वाचन आयोग ने घर से ही होम वोटिंग करवाने की सहूलियत प्रदान की है।

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : उम्मीदवारों और उनके एजेंटों की उपस्थिति में करवाया गया ईवीएम कमिशनिंग कार्य