Jind News : सीआरएसयू में तीन दिवसीय चित्रकला कार्यशाला आज से शुरू

0
53
Jind News : सीआरएसयू में तीन दिवसीय चित्रकला कार्यशाला आज से शुरू
कार्यक्रम संयोजक डॉ. विजय कुमार।
  • देशभर के 10 चित्रकार अहिल्याबाई होलकर के जीवन का करेंगे चित्रण : डॉ. विजय कुमार

(Jind News) जींद। लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर पूरे देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अहिल्याबाई जी के त्रिशताब्दी वर्ष को मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के परिसर में 19 मार्च से 21 मार्च तक तीन दिवसीय आवासीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन सीआरएसयू सोशल आउटरीच सेल, संस्कार भारती व हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार भाग लेंगे

इस कार्यक्रम में हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, बिहार व महाराष्ट्र के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार भाग लेंगे। कार्यशाला का उद्घाटन सीआरएसयू  कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा करेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में त्रिक्षेत्रीय संगठनमंत्री विजय कुमार उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन समारोह में संस्कार भारती हरियाणा प्रांत प्रतिनिधि उदितेंदु वर्मा, कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन की उपस्थिति रहेगी।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. विजय कुमार ने बताया कि यह कार्यशाला जींद नगर में होना हमारे लिए गौरव की बात है। जिसमें देशभर के 10 चित्रकार अपनी इंद्रधनुषीय रंग योजना के साथ कैनवास पर लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर का पोट्र्रेट व भारतीय अध्यात्म और संस्कृति का चित्रण करेंगे। यह कार्यशाला कला के क्षेत्र में पढऩे वाले छात्रों के लिए समझने, सीखने और रचनात्मक क्षमता को बढ़ाने के लिए अच्छा अवसर रहेगा।

यह भी पढ़ें : Jind News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के नवनियुक्त वाइस चेयरमैन का पैतृक गांव शाहपुर में भव्य स्वागत