• बच्चों ने वन एक्ट प्ले, प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में दिखाए जौहर

(Jind News) जींद। स्थानीय बाल भवन में हिसार मंडलस्तरीय बाल प्रतियोगिताओं के तीसरे और अंतिम दिन शुक्रवार को बच्चों ने वन एक्ट प्ले के चतुर्थ समूह और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ ग्रुप से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। मंडलस्तरीय बाल प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा वन एक्ट प्ले के तहत सामाजिक जागरूकता से जुड़ी नाटकीय प्रस्तुतियां दी गई।

मंच संचालन नफे सिंह शास्त्री द्वारा किया गया। जबकि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से उत्कृष्ट ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। मंच संचालन परामर्शदाता नीरज कुमार ने किया। जिला बाल कल्याण अधिकारी मलकीयत सिंह चहल ने बताया कि प्रतियोगिताओं में जिला सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और जींद के लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया और मंडल स्तर पर प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए भेजा जाएगा।

प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका सेवानिवृत प्रो. जयवीर ढांडा, रजनीश बहल, आराधना शर्मा, दीप्ति, सतीश हरियाणवी,  ओपी चौहान तथा नीरज कुमार ने निभाई। कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण परिषद के कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार, कशिश सिंगला, विनोद कुमार सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

 

यह भी पढ़ें : Panipat News : आईटीआई में लगे रक्तदान शिविर में हुआ 62 यूनिट रक्तदान : डॉ कृष्ण कुमार