- सफीदों रोड पर दुकानों में दस से 12 वर्ष की आयु के तीनों बच्चे कर रहे थे काम
(Jind News) जींद। हरियाणा पुलिस की स्थानीय मानव तस्कर विरोधी इकाई एवं गैर सरकारी संगठन एमडीडी ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को शहर में बाल श्रम के विरुद्ध सयुंक्त अभियान चला कर तीन छोटे बच्चों को बाल श्रम करते हुए रेस्क्यू किया है।
एक बच्चे की उम्र मात्र आठ वर्ष जबकि दो अन्य बच्चों की उम्र 10 एवं 12 वर्ष पाई गई
जिला समन्वयक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला मानव तस्कर विरोधी इकाई के इंचार्ज एएसआई रमेश चंद के नेतृत्व में सयुंक्त टीम ने शहर के सफीदों बाइपास स्थित परशुराम चौक क्षेत्र से तीन छोटे बच्चों को बालश्रम करते हुए मौके से रेस्क्यू किया है।
इनमें एक बच्चे की उम्र मात्र आठ वर्ष जबकि दो अन्य बच्चों की उम्र 10 एवं 12 वर्ष पाई गई है। इन बच्चों की स्थानीय सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में डीडीआर दजऱ् करवा कर सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है। इसके पश्चात इन तीनों बच्चों को जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करके बाल सरंक्षण अधिकारी कार्यालय में इन बच्चों और इनके अभिभावकों की काउंसलिंग करवाई गई है।
इन बच्चों के अभिभावक मूल रूप से बिहार निवासी हैं और शहर में राजमिस्त्री का कार्य करते हैं। इन तीनों बच्चों में किसी का भी स्कूल में एडमिशन नहीं था। जिस पर बाल सरंक्षण अधिकारी ने अभिभावकों को अपने बच्चों को बाल श्रम करवाने की बजाय उन्हें स्कूल में दाखिल करवाने की सख्त हिदायत दी गई।
यह भी पढ़ें : Jind News : कायाकल्प टीम ने नागरिक अस्पताल का किया निरीक्षण