• सत्यम गैस एजेंसी संचालक दो भाइयों की जमीन विवाद में गोली मार की थी हत्या
  • आरोपित सुरेश खेतीबाड़ी, मोहित सिंचाई विभाग में बेलदार तो लक्ष्य हरियाणा रोडवेज में स्टोर कीपर की करता है नौकरी

(Jind News) जींद। गैस एजेंसी संचालक दो भाइयों की मंगलवार देर रात गोलियां मार कर हत्या करने के तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान गांव निर्जन निवासी सुरेश, मोहित और गांव नंदगढ़ निवासी लक्ष्य के रूप में हुई है। सुरेश आरोपित मोहित का पिता और लक्ष्य दोस्त है। सुरेश खेतीबाड़ी व प्रॉपर्टी का काम करता है। जबकि मोहित सिंचाई विभाग बेलदार के पद पर कार्यरत है।

लक्ष्य हरियाणा रोडवेज में स्टोर कीपर के पद पर नौकरी करता है। तीनों आरोपितों को अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपितों से वारदात में प्रयोग किए गए असलहा, गाड़ी सहित अन्य जानकारियां जुटाई जाएंगी।

यह था मामला

गौरतलब है कि मंगलवार देर रात सफीदों रोड बाईपास पर सत्यम गैस एजेंसी संचालक निर्जन गांव निवासी सतीश और दिलबाग की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। दोनों सगे भाइयों की हत्या का कारण यूं तो पांच-सात साल से चला आ रहा जमीनी विवाद है। लेकिन मंगलवार को यह चिनगारी बहुत छोटी बात से ही भड़क गई थी। सतीश और दिलबाग मंगलवार की शाम को सफीदों बाईपास पर कुर्सी डालकर बैठे हुए थे।

तभी आरोपित सुरेश का बेटा मोहित गाड़ी दौड़ाते हुए आया और उनकी कुर्सी के पास ब्रेक लगाई। इससे धूल उठी तो सतीश ने उसे टोका और कहा कि गाड़ी आराम से चला लेए धूल उड़ रही है। इसी बात पर उनके बीच कहासुनी हो गई और सुरेश के बेटे मोहित ने सतीश और दिलबाग के साथ मारपीट की।

बाद में रात को 11 बजे के करीब सतीश के बेटे पर भी आरोपितों ने फायरिंग की। इसके बाद रात को दो बजे आरोपित गैस एजेंसी पर पहुंचे और यहां बैठे सतीश तथा दिलबाग पर गोलियां बरसा दी। इसमें सतीश और दिलबाग की मौत हो गई थी।

दोनों पक्षों में जमीन विवाद को लेकर चला आ रहा था विवाद

ग्रामीणों की मानें तो आरोपी सुरेश का परिवार दलाल गोत्र का है और मृतक सतीश व दिलबाग फोर गोत्र के हैं। सतीश व दिलबाग के परिवार ने ही पांच पीढ़ी पहले सुरेश के परिवार को गांव निर्जन में बसाया था। उन्हें जमीन दान में दी थी। लगभग पांच पीढिय़ों से दोनों परिवारों में भाईचारा चल रहा था।

अक्टूबर 2024 में दिलबाग व सतीश द्वारा सफीदों रोड फ्लाईओवर के पास अपने हिस्से की जमीन पर बनाई गई कालोनी को नगर परिषद द्वारा अप्रूव्ड कर दिया और नगर परिषद ने इस कालोनी में गलियों को भी पक्का कर दिया। नेशनल हाईवे और फ्लाईओवर के चलते जमीन के रेट करोड़ों में पहुंच गए थे।

कालोनी की तीन गलियां आरोपित सुरेश की खेतों तक जाती हैं। सुरेश भी इस जमीन पर कालोनी काटना चाहता था लेकिन गैस एजेंसी संचालक दिलबाग व सतीश ने आरोपित सुरेश के खेत की तरफ  जाने वाली तीनों गलियों पर दीवार बना दी थी। यह मामला नगर परिषद जींद में भी पहुंचा था।

तीन आरोपितों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया

इसके बाद 17 सितंबर 2024 को नगर परिषद का अमला मौके पर पहुंचा था और उन दीवारों को हटवा कर आरोपित सुरेश को रास्ता दिला दिया था। दीवार हटाने के बाद से दोनों पक्षों के बीच में तनातनी चल रही थी और मामला अदालत में चल रहा था। मंगलवार की शाम को आरोपी सुरेश के लड़के ने अपनी गाड़ी के ब्रेक गैस एजेंसी के सामने लगाए तो इससे उड़ी धूल पर सतीश व दिलबाग ने टोका। जिस पर सुरेश के लड़के ने उसी समय सतीश के सात मारपीट की।

डीएसपी जितेंद्र ने वीरवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जमीनी विवाद के चलते दो भाइयों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में तीन आरोपितों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान असलहा, वारदात में प्रयोग की गाडिय़ों व अन्य लोगों की संलिप्ता के बारे में पूछताछ करेगी।

यह भी पढ़ें : Vodafone Cheapest Plan : ग्राहकों के लिए कई तरह के प्रीपेड प्लान और 2GB डेली डेटा