- आरोपितों से वारदात में शामिल एक देशी पिस्तौल व एक कारतूस बरामद
(Jind News) जींद। श्याम नगर निवासी प्रोपर्टी डीलर विकास से असलहा के बल पर 20 लाख रुपये की चौथ मांगने के तीन आरोपितों को पटियाला चौक पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पकडृे गए आरोपितों की पहचान आशीष वासी गांव बेंस जिला पानीपत, जलकरन वासी गांव कुराड पानीपत व रवि वासी गांव बाल जाटान जिला पानीपत के रूप में हुई है।
पिस्तौल दिखाते हुए 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी
जानकारी देते हुए थाना शहर प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि मूल रूप से गांव दालमवाला हाल आबाद श्याम नगर निवासी विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह प्रोपर्टी डीलर का कार्य करता है। 20 मार्च की देर रात को उसके गांव का ही पुनीत उर्फ कड़वा लगभग आधा दर्जन युवकों के साथ घर आया। वह घर में घुसे युवकों को नही जानता था। आरोपित ने बताया कि वह पुनीत कड़वा है। उसे पिस्तौल दिखाते हुए 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। आरोपित ने कहा कि 20 लाख रुपये दे दो नही तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार दूंगा।
आरोपित उसे दो दिन की मोहलत देते हुए धमकी देता हुआ। अपने साथियों के साथ चला गया। आरोपित पुनीत उर्फ कड़वा के पास पिस्तौल और दूसरे युवकों के हाथ में डंडे थे। उसे और उसके परिवार को कड़वा से जान माल का खतरा बना हुआ है।
विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज
शहर थाना पुलिस ने विकास की शिकायत पर पुनीत उर्फ कड़वा को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने, आम्र्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित पुनीत उर्फ कड़वा के खिलाफ जींद के अलावा प्रदेश में कई स्थानों पर हत्या, लूटपाट, शस्त्र अधिनियम जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह जमानत पर आया हुआ है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों को अदालत से एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपितों से एक पिस्तोल 315 बोर व एक जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा गिरोह में शामिल अन्य आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Sirsa News : श्री दुर्गा मंदिर में धूमधाम से मनाया जा रहा चैत्र नवरात्र महोत्सव