• आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी है कारोबारी का अपहरण करने का मामला दर्ज

Jind News | जींद। उचाना थाना पुलिस ने कारोबारी को फोन पर धमकी देकर 20 लाख रुपये की चौथ मांगने पर मामला दर्ज किया है। राजेंद्रा कालोनी उचाना निवासी आशीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शिव कालोनी में कार्यालय चलाता है। रामराये गेट निवासी जितेंद्र उर्फ कालू फोन कर तथा उसके कार्यालय पर आकर उस से 20 लाख चौथ की डिमांड कर रहा है।

चौथ राशि न देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है। नौ सितंबर 2016 को आरोपित ने उसका अपहरण करवाया था। जिसका मामला सदर थाना जींद में है और अदालत में विचाराधीन है। जिसकी गवाही बकाया है। आरोपित पर अपहरण कर हत्या करने तथा एनडीपीएस का मामला शहर थाना में दर्ज है। जो कि अदालत में विचाराधीन है। अशीष ने आरोप लगाया कि आरोपित उसकी लोकेशन की भी पूरी जानकारी रखता है।

जिसके चलते वह तथा उसका परिवार भय के साये में रह रहा है। उचाना थाना के जांच अधिकारी दिलबाग सिंह ने बताया कि पुलिस ने आशीष की शिकायत पर आरोपित जितेंद्र उर्फ काला के खिलाफ चौथ मांगने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Jind News : श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाशोत्सव श्रद्धा व उल्लास से मनाया