Jind News : शिव व सिद्धि योग में सोमवती अमावस्या पर हजारों ने किया पिंडदान

0
220
Thousands performed Pind Daan on Somvati Amavasya in Shiva and Siddhi Yoga
पिंडारा तीर्थ पर स्नान करते हुए श्रद्धालु।
  • मेले में श्रद्धालुओं ने जमकर की खरीददारी, शहर में दोपहर तक रही जाम की स्थिति

(Jind News ) जींद। पांडू पिंडारा स्थित पिंडतारक तीर्थ पर सोमवार को साल की दूसरी सोमवती अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने शिव व सिद्धि योग में सरोवर में स्नान किया तथा पिंडदान करके करके तर्पण किया। ऐतिहासिक पिंडतारक तीर्थ पर रविवार को शाम से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। रविवार की पूरा रात धर्मशालाओं में सत्संग तथा कीर्तन आदि का आयोजन चलता रहा। सोमवार को तड़के से ही श्रद्धालुओं ने सरोवर में स्नान तथा पिंडदान शुरू कर दिया जो मध्यान्ह के बाद तक चलता रहा। इस मौके पर दूर दराज से आएं श्रद्धालुओं ने अपने पितरोंं की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया तथा सूर्यदेव को जलार्पण करके सुख समृद्धि की कामना की। गोहाना रोड पर पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रही और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिसकर्मियों को अच्छी खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

क्या है महत्व

पिंडतारक तीर्थ के संबंध में किदवंती है कि महाभारत युद्ध के बाद पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पांडवों ने यहां 12 वर्ष तक सोमवती अमावस्या की प्रतीक्षा में तपस्या की। बाद में सोमवती अमावस के आने पर युद्ध में मारे गए परिजनों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया। तभी से यह माना जाता है कि पांडू पिंडारा स्थित पिंडतारक तीर्थ पर पिंडदान करने से पूर्वजों को मोक्ष मिल जाता है। महाभारत काल से ही पितृ विसर्जन की अमावस्या, विशेषकर सोमवती अमावस्या पर यहां पिंडदान करने का विशेष महत्व है। यहां पिंडदान करने के लिए विभिन्न प्रांतों के लोग श्रद्धालु आते हैं। सोमवती अमवस्या को देखते हुए गोहाना रोड पर दोपहर तक जाम जैसी स्थिति रही। पूरा दिन श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहा। पुलिसकर्मी पूरा दिन जाम में फंसे वाहनों को हटाने में लगे रहे।

पुलिसबल रहा तैनात

पिंडारा तीर्थ पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिसबल तैनात किया गया था। सरोवर में नहाते हुए कोई अनहोनी घटना न हो, इसके लिए गोताखोर व किश्ती का विशेष प्रबंध किया गया था। पुलिसकर्मियों ने मेले में उमड़ी भीड़ को व्यवस्थित करने का काम किया।

मेले में श्रद्धालुओं ने जमकर की खरीददारी

पिंडारा तीर्थ पर सोमवती अमवस्या पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी की। तीर्थ पर जगह-जगह लोगों ने सामान बेचने के लिए फड़े लगाई हुई थी। जिस पर बच्चों तथा महिलाओं ने खरीददारी की। बच्चों ने जहां अपने लिए खिलौने खरीदे तो वहीं बड़ों ने भी घर के लिए सामान खरीदे।

श्रद्धालुओं ने पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए विशेष पूजा पाठ किए : शास्त्री

जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि सोमवती अमावस्या श्रद्धालुओं के लिए विशेष फलदायी रही। इस दिन स्नान और दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। जिसके चलते इस दिन पूजा-पाठ व पितृ तर्पण का विशेष महत्व बढ़ गया है। अब तीसरी सोमवती अमावस्या का योग 30 दिसंबर कोको पड़ रहा है।

 

यह भी पढ़ें : Rewari News : जतिन कुमार अरनेजा बने भाजपा जिला मीडिया प्रभारी