Jind News :मूर्ति खंडित वालों को पता लगा कार्रवाई की मांग के लिए रखा मोन

0
157
Those who vandalised the statue found out and kept silence to demand action
शहर के डॉ. आम्बेडकर चौक मौन रख कर रोष प्रकट करते हुए सर्व समाज के लोग।  

(Jind News) जींद। उचाना शहर के डॉ. अंबेडकर चौक पर स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित करने पर सर्व समाज के लोगों ने मौन रख कर रोष प्रकट किया। प्रशासन से जल्द से जल्द संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित करने वालों का पता लगा कर गिरफ्तारी की मांग की। सर्व समाज के लोगों ने कहा कि महापुरूषों सब के होते है। रविवार रात को अज्ञात लोगों द्वारा मूर्ति को खंडित किया गया है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है। इस मौके पर शमशेर उर्फ काला वाल्मीकि, रोहताश श्योकंद, चरण शर्मा,  जितेंद्र श्योकंद, कृष्ण श्योकंद, शुभम वाल्मीकि मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News :खेड़ी मंसानिया गांव के खेल स्टेडियम में हुई खेल प्रतियोगिताएं