(Jind News ) जींद। राजीव गांधी महाविद्यालय उचाना के प्रांगण में भारत रतन स्व. राजीव गांधी की जयंती पर युवा मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पौधरोपण करने के बाद 562 पौधे भी लगाए गए। राजीव गांधी के नजदीक साथियों में शामिल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे। अध्यक्षता पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने की। राजीव गांधी के जीवन के बारे में विस्तार से प्रकाश पूर्व केंद्रीय मंत्री ने डालते हुए कहा कि पर्यावरण को लेकर वो गंभीर अपने जीवन काल के दौरान रहे। 46 साल तक ही वो जीवत रहे। ऐसे में 562 पौधे उनकी जयंती पर लगाए गए। बिना भाजपा का नाम लेते हुए बीरेंद्र सिंह ने कहा कि देश की जनता गांधी परिवार से स्नेह रखती है। परिवारवाद की बात करने वाले जो लोग है उनको इस चीज का डर रहता है कि अगर गांधी परिवार के साथ लोगों का जुड़ाव बढ़ गया तो तुम्हारी राजनीति खतरे में पड़ सकती है। इसलिए बार-बार सिर्फ परिवारवाद के बयान भाजपा के छोटे से लेकर बड़े नेता देते है। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि उनके समर्थन बार-बार जिक्र करते है कि उचाना की टिकट का क्या रहेगा।
उचाना बृजेंद्र सिंह के चुनाव लडऩे पर किसी तरह का संशय नहीं है बल्कि अपने पांच से सात जो मजबूत साथी है उनको टिकट दिलवाने के लिए मजबूती पैरवी कांग्रेस हाईकमान के सामने करेंगे। आज कांग्रेस के पक्ष में माहौल प्रदेश में है। प्रदेश के 70 प्रतिशत से अधिक मतदाता आज भाजपा के खिलाफ है। आज समाज में ऐसी शक्तियां भी हैं जो समाज को बांटने का काम करती है धर्म, जाति के नाम पर। युवाओं को चाहिए कि वो ऐसी शक्तियों से मुकाबला करें जो हमारे तानाबाना को तोडऩा चाहती है। हमारी सबसे बड़ी पहचान हमारा भाईचारा है जिसमें सारी जातियां मिलकर रहती है। युवा सम्मेलन में पहुंचे युवाओं को पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने हाथों में कांग्रेस के बैंड पहनाते हुए कहा कि युवा सोच के प्रतीक राजीव गांधी थे। युवाओं को अधिकार दिलाने का काम किया। कंप्यूटर क्रांति उनकी देन है। इस मौके पर सज्जन सिंह, राममेहर दनौदा, राजेंद्र चहल, जयभगवान एडवोकेट, शिवानारायण शर्मा, दलेल खटकड़, अनूप लोहान, नरेंद्र नंबरदार, राममेहर, विनोद श्योकंद, अभिमन्यु, कुमार अनिल, डॉ. राजेश श्योकंद, सुरेंद्र गर्ग, सज्जन चौधरी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : प्रशासन के अनदेखी के चलते रानी तालाब में छोड़ा जा रहा सीवरेज का गंदा पानी
सामूहिक विवाह जाति, धर्म से ऊपर उठ कर समाज में समानता और भाईचारे का देता…
आरोपी बांग्लादेश के झालोकाटी जिले का मूल निवासी Saif Ali Khan Stabbing Case, (आज समाज),…
संगम में एक घंटे में लगा रहे 10 लाख लोग डुबकी Prayagraj Kumbh, (आज समाज),…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक नया वीडियो इंटरनेट पर…
घर पर फेंका लेटर, पैसे न देने पर बेटे को जान से मारने की दी…
हादसा दिखाने के लिए शव को छत से नीचे फेंका, खुद भी लगाई छलांग Panipat…