(Jind News) जींद। अर्जुन स्टेडियम, जींद रेलवे जंक्शन, नरवाना, पिल्लूखेड़ा में हर साल रावण के पुतले का दहन किया जाता है लेकिन सबसे बड़ा 55 फीट पुतला रेलवे जंक्शन पर होगा। रेलवे रामलीला क्लब के प्रधान रवि चोपड़ा, डायरेक्टर रवि सहगल ने बताया कि एनआरएमयू के सौजन्य से जंक्शन ग्राउंड में शनिवार को रावण दहन किया जाएगा। जिसमें मुख्यअतिथि विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा होंगे। वहीं अर्जुन स्टेडियम में रावण के पुतले की हाइट 50 फीट और कुंभकरण तथा मेघनाथ के पुतलों की हाईट 45-45 फूट होगी।
जिन पर लगभग डेढ़ लाख रुपये लगात आई है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अर्जुन स्टेडियम में दहन होने वाले रावण का पुतला 50 फूट का होगा। इसके अलावा मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले भी देखने लायक होंगे। रावण की गर्दन घुमती दिखाई देगी और आंखों में गुस्सा भी दिखाई देगा। मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले भी लड़ाई की मुद्रा में दिखाई देंगे। श्याम नगर निवासी खैरती लाल व उसके परिवार ने हांसी ब्रांच नहर के नीचे शमशान घाट में पुतला तैयार किया जा रहा है। जिन्हें शुक्रवार रात को अर्जुन स्टेडियम में स्थापित किया जाएगा। जबकि रेलवे ग्राउंड में रावण के पुतले को रोहतक से मंगवाया गया है।
जींद शहर में दशहरा पर्व पर को अर्जुन स्टेडियम और रेलवे जंक्शन ग्रांउड में रावण के कुनबे का दहन किया जाएगा। अर्जुन स्टेडियम तथा रेलवे जंक्शन में विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा मुख्यअतिथि होंगे। रेलवे जंक्शन पर रेलवे रामलीला क्लब द्वारा रावण के पुतले की ऊंचाई 55 फूट रहेगी तो वहीं सनातन धर्म रामलीला क्लब द्वारा तैयार किए गए रावण के पुतले की ऊंचाई 45 फूट तथा कुंभकरर्ण और मेघनाथ के पुतले की हाइट 50 तथा 45 फूट रखी गई है। खास बात यह है कि इस बार रावण की गर्दन घुमती दिखाई देगी।
पुतलों में आतिशबाजी का प्रयोग किया जाएगा। पुतलों पर करीब एक लाख 20 हजार रुपये खर्च आया है। रावण दहन कार्यक्रम के दौरान मेले का भी आयोजन किया जाएगा। श्याम नगर निवासी 75 वर्षीय खैरेती लाल ने बताया कि रावण परिवार के पुतले बनाने का काम विरासत में मिला है। उनके बाप व दादा पुतले बनाने का काम करते थे। समय के साथ इस कला में बदलाव भी आया है। उसके समेत परिवार के छह सदस्य पिछले 40 दिन से पुतले बनाने में लगे हुए हंै। जिनके निर्माण मे लागत भी अच्छी आती है।
पुतलों के दहन को लेकर खैरेती लाल बताते हैं कि उन्हें मेहनत के बदले रुपये तो मिलते हैं लेकिन मेहनत को जलता देख दर्द भी होता है। बुराई का रूप जलाए जाने पर दिल को दिलासा भी मिलती है। रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले होंगे आकर्षण का केंद्र : संतलाल सनातन धर्म रामलीला क्लब के प्रधान संतलाल चुघ ने बताया अर्जुन स्टेडियम में विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा मुख्यअतिथि होंगे। रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले तैयार किए जा रहे हैं। जिनमे आतिशबाजी लगाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : Jind News : हिंदू कन्या महाविद्यालय में हुआ कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…