- 23 जुलाई तक छात्र फीस भर दाखिला करें सुनिश्चित : अनिल
(Jind News) जींद। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में दाखिले को लेकर वीरवार को तीसरी मेरिट जारी की गई। तीसरी मैरिट सूचि में नाम आने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच व दाखिले आगामी 22 फरवरी तक होंगे। छात्र 23 जुलाई तक तक ऑनलाइन फीस भर सकेंगे। वहीं दाखिला प्रक्रिया को देखते हुए जिला के सभी राजकीय संस्थान शनिवार को भी खुले रहेंगे। इसके बाद भी अगर रिक्त सीटें बचती हैं तो चौथी मैरिट सूची 30 जुलाई को चस्पा की जाएगी। चर्तुथ मैरिट सूचि में नाम आने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेज की जांच व दाखिले पांच अगस्त तक होंगे। जिन छात्रों का नाम चौथी मैरिट लिस्ट में आएगा वो छात्र छह अगस्त तक ऑनलाईन फीस भर सकेंगे। राजकीय आईटीआई जींद के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि विभाग के नियमानुसार दाखिला प्रक्रिया 28 जून से लगातार जारी है। कुल 920 सीटों में से 481 सीटों पर दाखिला हो चुका है। तीसरी मैरिट लिस्ट में भी 317 छात्रों का नाम आया है।
यह भी पढ़ें: Jind News : हिंदू कन्या महाविद्यालय की एनसीसी छात्राएं प्रश्नोत्तरी व निबंध लेखन प्रतियोगिता में रही प्रथम
यह भी पढ़ें: Jind News : बारिश के 24 घंटे के बाद भी नहीं हुई पानी की निकासी
यह भी पढ़ें: Jind News : केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना फौज को कमजोर करने वाली योजना : बृजेंद्र सिंह