• पांच में से तीन ने अपने आवेदन लिए वापिस

(Jind News) जींद। उचाना में दा फूड ग्रेन डीलर एसोसिएशन उचाना मंडी के प्रधान पद को लेकर दो उम्मीदवारों के बीच प्रधान पद को लेकर मुकाबला होगा। पांच आढ़तियों द्वारा प्रधान पद के उम्मीदवार को लेकर फार्म भर आवेदन किया था। 24 अक्टूबर को फार्म वापिस लिए जाने के अंतिम दिन कृष्ण छैन, साधुराम गुरूकुल खेड़ा एवं राजेश जैन ने अपना फार्म वापिस लिया। अब मुकाबला वेदप्रकाश उचाना खुर्द एवं विकास नचार खेड़ा के बीच होगा। चुनाव को लेकर पांच सदस्यों की कमेटी बनाई गई है।

कमेटी में शामिल हवा सिंह करसिंधु, वीरेंद्र प्रधान, दलबीर श्योकंद, रामदत्त डोहाला एवं राजेंद्र शामिल है। मा. रामप्रसाद, मा. बलवान की देखरेख में 3 नवंबर को होने वाला चुनाव सम्पन्न होगा। महाराजा अग्रसेन मंदिर धर्मशाला में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक आढ़ती अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।

जिन आढ़ती के लाइसेंस रिन्यू है वो ही अपने मत का प्रयोग करेगा। आढ़ती को मतदान करने के लिए दुकान का लेटर पेड साथ लेकर आना पड़ेगा। चुनाव कमेटी ने बताया कि आवदेन लेने के बाद तीन उम्मीदवारों ने अपना फार्म वापिस लेने के बाद दो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। दोनों उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह् दे दिए गए है। चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से होगी।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : अंबाला कैंट में सप्ताह में दो दिन कर्मचारियों की समस्याएं सुनेंगे अनिल विज