• महिला ने एक व्यक्ति के साथ मंगलवार सुबह कराया था कमरा बुक, महिला के साथ ठहरा व्यक्ति खाना लाने की बात कह हुआ होटल से गायब

(Jind News) जींद। पुराना बस अड्डे के निकट मंगलवार दोपहर को मंजू होटल के कमरे में महिला का शव मिलने से हडकंप मच गया। मंगलवार सुबह ही महिला ने एक व्यक्ति  के साथ कमरे को बुक करवाया था। व्यक्ति वहां से गायब है। कमरे से जहरीले पदार्थ की बदबू आ रही थी लेकिन घटना महिला की हत्या की तरफ इशारा कर रही थी। प्रथम दृष्टि में महिला को जहर देने या लेने का मामला नजर नही आया है। महिला की मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा पोस्टर्माटम के बाद हो पाएगा।

 

सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातो का जायजा लिया

पुराना बस अड्डे के निकट मंजू होटल में मंगलवार दोपहर को कमरे से आ रही बदबू ने कर्मियों को ध्यान अपनी और खींचा। जब उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो महिला बेड पर  मृत पड़ी हुई थी। कमरे से बदबू आ रही थी। सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातो का जायजा लिया। पुलिस ने जब होटल के रिकार्ड को खंगाला तो मृतक महिला की पहचान गांव शामलो खुर्द निवासी पूजा (28) के रूप में हुई। पूजा के पति की मौत हो चुकी है। मंगलवार को सुबह ही पूजा व सैनी मोहल्ला निवासी कमल ने होटल में कमरे को बुक करवाया था। कमल होटल से गायब था। आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ है। जिसके बाद यह घटनाक्रम हुआ है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फोरंेसिक एक्सपर्ट टीम को भी मौके पर बुला साक्ष्यों को जुटाया। बाद में डीएसपी जोगेंद्र सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा लिया।

होटल के मैनेजर सूर्य ने बताया कि दोनों ने मंगलवार सुबह कमरा नंबर चार बुक करवाया था। दोपहर को लगभग एक बजे व्यक्ति खाना लाने की बात कह कर होटल से निकल गया। जिसके बाद वह वापस नही आया। होटल कर्मी ने बदबू आने पर कमरा खोल कर देखा तो महिला बेड पर मृत पड़ी थी। जिसकी सूचना तुरत पुलिस को दी गई। शहर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि महिला का शव संदिग्ध हालात में होटल के कमरे में मिला है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्यों को जुटाया गया है। होटल के रिकार्ड से मृतक महिला तथा उसके साथ ठहरे व्यक्ति की पहचान हो गई है। व्यक्ति का सुराग नही लगा है। महिला की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद हो पाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: Mahendargarh news : महेंद्रगढ़ में लगे समाधान शिविर में आईं 60 शिकायतें

यह भी पढ़ें: Jind News : किसान छात्र एकता संगठन ने छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन

 यह भी पढ़ें:  Yamunanagar News : छात्राओं को पढाई के साथ सिखाई जाएगी जीवन में काम आने वाली स्किल्सः डॉ मीनू जैन