Jind News : अकालगढ़ में भाजपा प्रत्याशी के साथ हुई हाथापाई

0
120
There was a scuffle with the BJP candidate in Akalgarh
अकालगढ़ गांव में भाजपा प्रत्याशी के साथ धक्कामुक्की करते ग्रामीण।
  • बुराडेहर गांव में हुआ कैमरा खराब
  • भाजपा प्रत्याशी ने लगाया बुथ कैप्चरिंग करने के प्रयास का आरोप

(Jind News) जींद। जुलाना क्षेत्र के अकालगढ़ गांव में शनिवार को भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी के साथ ग्रामीणों ने हाथापाई की। सूचना पाकर डीएसपी और जुलाना पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया। अकालगढ़ गांव के बुथ नंबर एक पर कुछ ग्रामीणों ने हंगामा किया तो सूचना पाकर भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया और कैप्टन योगेश बैरागी का विरोध करते हुए उनके साथ हाथापाई करने का प्रयास किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया। कैप्टन योगेश बैरागी ने आरोप लगाया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बुथ नंबर एक पर कुछ लोग बुथ को कैप्चर करने का प्रयास कर रहे हैं। जब वह गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनके साथ हाथापाई करने का प्रयास किया। वहीं दूसरी ओर बुराडेहर गांव में मतदान केंद्र का केमरा खराब हो गया। भाजपा के एजेंट ने इसकी सूचना भाजपा प्रत्याशी और अधिकारियों को दी। कुछ देर बाद खराब केमरे को बदल दिया गया और मतदान पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक हुआ।

अनूपगढ़ में अवैध वोट डालने से रोकने पर कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट

जुलाना क्षेत्र के अनूपगढ़ गांव में शनिवार को मतदान के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को जींद के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
अनूपगढ़ गांव निवासी रामभज ने बताया कि उसका भाई मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए गया था। मतदान केंद्र पर भाजपा कार्यकर्ता अवैध वोट डाल रहे थे। जब रामनिवास ने विरोध किया तो उसके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट करनी शुरू कर दी। आसपास के ग्रामीणों ने उसे छुड़ाया और जींद के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया जहां पर उसका ईलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से यही अपील है देशहित की बात सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें : कंवरपाल गुर्जर

यह भी पढ़ें: Jind News : बुजुर्गों व दिव्यांगों में भी दिखा लोकतांत्रिक प्रणाली पर्व का जज्बा