(Jind News) जींद। शारदीय नवरात्र की सप्तमी के मौकेपर जयंती देवी मंदिर में वीरवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां भगवती की पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी। जयंती देवी मंदिर में मां भगवती के दर्शन करने के लिए पूरे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इससे पहले मंदिर प्रांगण में बुधवार रात को जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें श्रद्धालु मां की भेटों पर जमकर झूमे। जागरण में जींद से भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा व उनके बेटे रूद्राक्ष मिड्ढा ने शिरकत की और मां का आर्शीवाद प्राप्त किया।
जयंती देवी मंदिर में वीरवार को अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई थी। दिन निकलते निकलते मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जमा हो गए तथा चारों तरफ मां भगवती के जयकारें गूंजने लगे। यह क्रम रात तक जारी रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण मंदिर के सामने कई बार जाम की स्थित बन गई। दिनभर श्रदालुओं का आवागमन पूजा अर्चना के मदिर परिसर मे लगा रहा।
दुर्गा सप्तमी को देखते हुए बुधवार शाम ही मंदिर परिसर तथा बाहर छोटी दुकानें सज गई थी। जिसमें बच्चों के खिलौने तथा प्रसाद था। मेले में महिलाओं तथा बच्चों ने जम कर खरीददारी की। श्रद्धालुओं को मां भगवती के दर्शन के लिए लाइन में लगना पड़ा। देवी के दर्शन के लिए दूरदराज से महिलाओं की टोलियां भजन गाते हुए दर्शन के लिए आए। मां भगवती के दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस तथा मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी।
मंदिर परिसर में जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें श्रद्धालु माता की भेंटों पर जमकर झूमे। श्रद्धालुओं ने माता के जयकारे लगाए और फिर सुबह उनमें प्रसाद वितरित किया गया।
यह भी पढ़ें : Jind News : इस बार रावण की घूमेगी गर्दन, आंखों में होगा गुस्सा
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…