Jind News : गांव बुढ़ाखेड़ा के पास दो बाईकों में आमने-सामने की हुई टक्कर

0
181
There was a head-on collision between two bikes near village Budhakheda
दुर्घटनाग्रस्त बाईकें।
(Jind News) जींद। सफीदों उपमंडल के गांव बुढ़ाखेड़ा के पास दो बाईकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में दो लोगों की मौत व दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों में 6 साल की एक बच्ची भी शामिल है। मृत्तकों की पहचान भूपेंद्र (22) निवासी गांव मुआना व सुधीर (37) निवासी लखमीरवाला (जींद) तथा घायलों की पहचान मनदीप (23) निवासी गांव मुआना व बिंदू (6) निवासी लखमीरवाला (जींद) के रूप में हुई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि दूर तक जोरदार आवाज हुई। आवाज को सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान व राहगीर मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर एंबूलेंस बुलाकर सभी घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने दो लोगों को मृत्त घोषित कर दिया तथा 2 घायलों को प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

दो बाईकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार सफीदों-जींद सड़क मार्ग पर स्थित गांव बुढ़ाखेड़ा के पैट्रोल पंप के पास दो बाईकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही दोनों बाईकों पर सवार लोग सड़क पर आ गिरे और बुरी तरह से घायल हो गए। बाईकों की टक्कर की जोरदार आवाज को सुनकर मौके पर काफी तादाद में राहगीर व लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कई एंबूलेंस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने भूपेंद्र (22) निवासी गांव मुआना व सुधीर (37) निवासी लखमीरवाला (जींद) को मृत्त घोषित कर दिया तथा मनदीप (23) निवासी गांव मुआना व बिंदू (6) निवासी लखमीरवाला (जींद) को गंभीरावस्था में प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। बताया जाता है कि बाईक प गांव मुआना का भूपेंद्र व मनदीप जींद की ओर तथा गांव लखमीरवाला का सुधीर अपनी बेटी बिंदू के साथ सफीदों की तरफ आ रहा था कि गांव बुढ़ाखेड़ा के पास स्थित पैट्रोल पंप के पास उनकी अज्ञात कारणों से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को सफीदों के नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि सुधीर फौजी था और वह छुट्टी पर आया हुआ था।