(Jind News) जींद। जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल को बंदरों से निजात नही मिल पा रही है। अस्पताल में बंदरों के आतंक से हर कोई परेशान है। अस्पताल की पुराने व नए भवन में हर समय बंदरों का झुंड रहता है, जिसकी वजह से यहां आने वाले मरीजों को तो परेशानी उठानी पडती है। इसके अलावा अस्पताल स्टाफ व बीमार लोगों को तो हर समय यह डर लगा रहता है कि कहीं कोई बंदर काट न ले। समस्या के समाधान को लेकर नगर परिषद की बेरूखी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अस्पताल में बंदरों के आतंक से निजात दिलवाने को लेकर जो पत्र भेजा गया था, उसका 31वीं बार रिमाइंडर भेजा गया लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है।
स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ के प्रधान राममेहर वर्मा ने डीसी के नाम लिखे शिकायत पत्र में बताया कि अस्पताल में हर जगह बंदरों का झुंड नजर आता है और कई बार मरीजों को बंदर काट कर घायल भी कर चुके हैं। अस्पताल के कंप्यूटर रिकार्डरूम तक में बंदर कई बार घुस चुके हैं और रिकार्ड को खराब कर चुके हैं।
समस्या के समाधान को लेकर नगर परिषद के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया। उनकी मांग है कि अस्पताल से बंदरों को पकड़ कर बीड़ या किसी दूसरे स्थान पर छोड़ा जाए ताकि लोगों को बंदरों के आतंक से निजात मिल सके। वहीं मरीजों और तीमरदारों द्वारा लाए गए भोजन को बंदर बाइक आदि से निकाल कर ले जाते हैं तो वहीं स्टाफ कर्मियों के बाइक, स्कूटी, गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Jind News : प्रदूषण पर अंकुश लगाने की दिशा में डीसी ने की पहल, साइकिल चला कर आए कार्यालय
बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…