- मामले को लेकर पंचायत को करवाया अवगत, फिलहाल समाधान नही
- जगह की कमी के चलते आ रही दिक्कत : कुलदीप
(Jind News) जींद। नगूरां मुख्य बस स्टैंड पर काफी समय से कोई सार्वजनिक शौचालय नहीं होने के कारण दुकानदारों विशेषकर महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामले को लेकर अनेक बार पंचायत को अवगत करवाया लेकिन अभी तक किसी प्रकार का समाधान नही हुआ है।
नगूरां स्थित बस स्टैंड के दुकानदार हवा सिंह, रघबीर, विकास, सतपाल, पवन, संजय, सचिन आदि ने बताया कि नगूरां मुख्य बस स्टैंड पर काफी समय से पंचायत तथा जिला प्रशासन द्वारा कोई सार्वजनिक शौचालय नहीं बनाया है। जिसके कारण दुकानदारों के अलावा महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
काफी समय से बस स्टैंड पर कोई सार्वजनिक शौचालय का प्रबंध नहीं हो सका
बस स्टैंड पर बसों की इंंतजार में खड़ी महिलाओं को बाथरूम आदि जाने के लिए पास लगती कालोनी के यहां घरों में बाथरूम के लिए जाना पड़ता है। जिसके कारण कालोनी के लोगों के अलावा महिलाओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। मामले को लेकर दुकानदारों ने अनेक बार पंचायत तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन काफी समय से बस स्टैंड पर कोई सार्वजनिक शौचालय का प्रबंध नहीं हो सका।
दुकानदारों के अलावा नगूरां बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों ने जिला प्रशासन तथा पंचायत से एक सार्वजनिक शौचालय बनाने की मांग की है ताकि दुकानदारों के अलावा यात्रियों तथा महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
जगह की कमी के चलते आ रही दिक्कत : कुलदीप
नगूरां गांव के सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप ने बताया कि नगूरां मुख्य बस स्टैंड पर जगह की कमी के चलते सार्वजनिक शौचालय बनाने में दिक्कत आ रही है। पंचायत विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर दुकानदारों विशेषकर महिलाओं की समस्या का समाधान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Jind News : प्रत्येक युवा को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढऩा चाहिए : डॉ. नरेश