(Jind News) जींद। पुरानी मंडी से कपास मंडी की तरफ जाने वाले रास्ते में मंडी गेट से पहले पानी निकासी के लिए बनाई गई ड्रेन के मेनहाल पर ढक्कन नहीं होने से राहगीर, वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। पार्षद पंकज करसिंधु, सतपाल, मनोज ने कहा कि कपास मंडी को जाने वाले पुरानी मंडी के रास्ते में बारिश के पानी निकासी को लेकर बनाई गई ड्रेन के दो मेनहाल पर ढक्कन नहीं है। सोमवार को भी एक बाइक  सवार चोट लगने से घायल हो गया। मार्केट कमेटी को चाहिए कि वो जो-जो मेनहाल खुले है उन पर लोहे के जाल लगवाए ताकि जो घटना होने का डर वाहन चालकों, राहगीरों को है वो न हो। किसी को ज्यादा चोट भी लग सकती है। अब दुकानदारों द्वारा इनमें लकड़ी के बांस खड़े किए है ताकि  राहगीरों, वाहन चालकों को दूर से इनका पता लग सकें।

 

यह भी पढ़ें :  Jind News :शिक्षा विभाग कर रहा पांच सितंबर तक पत्र लेखन गतिविधि का आयोजन