Jind News : युवक ने जहर निगल की आत्महत्या

0
220
The young man committed suicide by swallowing poison

(Jind News) जींद। हाउसिंग बोर्ड में संदिग्ध हालात के चलते युवक ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उसके बेटे ने एक युवक से कुछ रुपये उधार लिए थे। युवक उस रुपयों को लौटाने के लिए दबाव बनाए हुए था और धमकी दे रहा था।

हाउसिंग बोर्ड निवासी अमित (19) ने संदिग्ध हालात के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। गंभीर हालात में अमित को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान अमित की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया।

अमित बीएससी द्वितिय वर्ष का छात्र था

मृतक के पिता बालकिशन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा अमित बीएससी द्वितिय वर्ष का छात्र था। उसने आकाश सैनी से कुछ राशि उधार ली हुई थी। आकाश उसके बेटे पर रुपये के लिए दबाव बनाए हुआ था। राशी न देने पर उसके बेटे को धमकी दे रहा था। उसकी भी आकाश सैनी से बात हुए थी। लेनदेन का आश्वासन भी आकाश को दिया गया था लेकिन वह धमकी देता रहा। जिससे खफा होकर उसके बेटे अमित ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। बालकिशन ने आरोप लगाया कि उसके बेटे को आकाश ने आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर आकाश के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें: Jind News :खड़े डंफर के पीछे टकराई बोलेरो , दो युवकों की मौत, एक गंभीर

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हरियाणा प्रदेश में बनेगी बसपा +इनलो गठबंधन की सरकार : रणधीर बेनीवाल 

 यह भी पढ़ें: Ladwa News : सुगनी देवी स्कूल के एनसीसी कैडेट ने किया पौधारोपण