Jind News : रेलवे जंक्शन पर चारों प्लेटफार्मों के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू

0
59
The work of renovation of all four platforms at the railway junction has started
जींद जंक्शन पर शुरू हुआ कार्य।
  • प्लेटफार्म और शेड के निर्माण पर लगभग आठ करोड़ खर्च होंगे खर्च

(Jind News) जींद। रेलवे जंक्शन के चारों प्लेटफार्मों का भी जीर्णोंद्धार किया जाएगा। इनके निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा नए शेड भी लगाए जाएंगे। प्लेटफार्म और शेड के निर्माण पर लगभग आठ करोड़ खर्च किए जाएंगे। हालांकि रेलवे ने निर्माण शुरू कर दिया है। प्लेटफार्म को ऊंचा उठाया जा रहा है। वहीं चार प्लेटफार्मों पर 200 मीटर लंबे शेड का निर्माण भी शुरू कर दिया है।

प्लेटफार्म नंबर एक और तीन पर यात्री पेड़ों के नीचे खड़े होकर ट्रेनों का इंतजार करते थे

फिलहाल चारों प्लेटफार्मों पर चार शेड बने हुए थे लेकिन वे काफी जर्जर हो चुके हैं और उनकी छत्त कंडम हो चुकी है। अब उनकी छत्त हटा दी गई है। जिससे उनकी नई छत्त लगाई जाएगी। यात्रियों को बैठने के लिए जगह नहीं थी। प्लेटफार्म 4 पर ही बने शेड के नीचे ही यात्रियों को बैठना पड़ रहा था लेकिन प्लेटफार्म नंबर एक और तीन पर यात्री पेड़ों के नीचे खड़े होकर ट्रेनों का इंतजार करते थे लेकिन अब नई शेड और पुरानों का जिर्णोंद्धार होने से यात्रियों को बैठने के लिए बेहतर सुविधा मिल जाएगी। इससे पहले यात्रियों को बारिश के दौरान काफी परेशानी होती थी। बारिश से बचने के लिए प्लेटफार्म 4 पर बने शेड की तरफ भागना पड़ता था। साल के अंत तक निर्माण कार्य पूरा हो जाने की पूरी उम्मीद है।

प्लेटफार्म तीन पर लगाई ग्रिल, पेड़ों के लिए बनाए गमले

रेलवे जंक्शन के हालातों को सुधारने के लिए सुधारीकरण शुरू कर दिया है। प्लेटफार्म 3 पर ग्रिल लगाने का कार्य चल रहा है वहीं प्लेटफार्मों पर पेड़ों के गमलों का निर्माण किया गया है ताकि रेलवे जंक्शन सुंदर भी दिखाई दे और यात्री पेड़ों के नीचे आराम से बैठ भी सके। प्लेटफार्म 3 से ऊंचा उठाने का कार्य भी शुरू कर दिया है। इसके बाद प्लेटफार्म नंबर 1, दो और चार को भी ऊंचा उठाया जाएगा। प्लेटार्मोंं की दीवार कई जगह से कंडम हो चुकी थी। जिससे हादसे की आशंका बनी हुई थी। वहीं एक्सीलेटर लगाने का कार्य भी जोरों पर चल रहा है।

जींद रेलवे जंक्शन पर निर्माण ठेकेदान अनुभव चिल्लाना ने बताया कि रेलवे जंक्शन के सभी प्लेटफार्म और शेड पर लगभग आठ करोड़ खर्च किए जाएंगे। फिलहाल प्लेटफार्म को ऊंचा उठाने तथा शेड का निर्माण शुरू हो चुका है। साल के अंत तक निर्माण कार्य पूरा हो जाने की पूरी उम्मीद है।

 

ये भी पढ़ें : Jind News : वीडियोग्राफी करवाते हुए प्रत्याशियों को आबंटित हुए चुनाव चिन्ह