- देवोत्थान एकादशी पर 500 से अधिक जोड़े बंधे शादी के बंधन में, होटल, बैंक्वेट हाल, ब्यूटी पार्लर सब कुछ रहे फुल
- ज्वैलर्स, कपड़े, फर्नीचर, इलेक्ट्रोनिक्स दुकानों पर आइटमों की धूम
(Jind News) जींद। देवोत्थान एकादशी के साथ ही मंगलवार को जिलाभर में लगभग 500 से अधिक जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधे। शादी के लिए होटल, बैंक्वेट हालों को खूबसूरती से सजाया गया और सभी की एडवांस बुकिंग पहले ही हो चुकी थी। शुभ कार्य के अबुझ मुहुर्त के चलते टैंट हाउस, हलवाई, पंडितों, ब्यूटी पार्लर संचालकों, बैंड बाजे वालों, फोटोग्राफरों, वीडियो फिल्म मेकरों, गाड़ी चालकों को सांस लेने की फुर्सत नहीं मिल पा रही थी। वहीं विवाह समारोह के चलते बाजार में आम दिनों की अपेक्षा कम भीड़ रही।
बाजार में ज्वैलर्र्स, कपड़े, फर्नीचर एवं इलेक्ट्रोनिक्स दुकानदारों के यहां आगामी विवाह मुहुर्त को देखते हुए सामान की खरीददारी करने पहुंचे थे। देवोत्थान एकादशी पर मंगलवार को सुबह ही शादी की गाडिय़ों को डेकोरेट करने वाले दुकानदारों की दुकानों के आगे वाहनों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी। बत्तख चौंक के निकट अधिकतर वाहन सजाने की दुकानें है। हर एक दुकान के आगे कारों की लंबी लाइनें लगी थी। दुकानदारों के कारिंदे इन वाहनों को सजाने के लिए लगे थे।
जयंती देवी मंदिर के पंडित नवीन शास्त्री ने बताया कि देवोत्थान एकादशी के साथ ही शादियों का शुभ महुर्त शुरू हो गया है। दिसंबर माह में शादी के लिए शुभ मुहूर्त 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13 और 14 दिसंबर रहेगा। हिंदू धर्म के अनुसार देवोत्थान एकादशी के दिन जब भगवान विष्णु शयना अवस्था से उठते हैं उसके बाद ये ही मांगलिक कार्यक्रमों की शुरूआत होती है। पिछले चार माह से भगवान विष्णु क्षीर सागर में शयन कर रहे थे। मंगलवार को मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहुर्त रहा।
धर्मशालाओं की भी की गई थी बुकिंग
शहर की अधिकतर धर्मशालाओं में भी विवाह समारोह को लेकर एडवांस में बुङ्क्षकंग रही। शहर में लगभग सौ से अधिक ब्यूटी पार्लर हैं। बुधवार को सभी ब्यूटी पार्लरों पर सजनेे संवरने के लिए दुल्हनों व अन्य युवतियां सुबह होते ही पहुंच गई थी। इस अबुझ शुभ महुर्त को देखते हुए ब्यूटी पार्लरों को पहले ही बुक किया जा चुका था। पलक ब्यूटी पार्लर की मालिक रंजना ने बताया कि लड़की की फिटनेस, रंग-रूप के अनुसार ही श्रृंगार होता है।
यह भी पढ़ें : Jind News : यातायात नियमों की जानकारी को लेकर हुई सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता