• दो अलग-अलग टेंडर को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली कमेटी ने दी हरी झंडी
  • जल्द होगा काम शुरू, दो साल का लगेगा समय
  • ..330 किलोमीटर लंबी डाली जाएगी नई पाइपलाइनए 19 बूस्टिंग स्टेशनों से होकर शहर में पानी सप्लाई

(Jind News) जींद। जल्द ही जींद के लोगों को नहरी पेयजल आधारित सप्लाई मिलेगी। हरियाणा प्रदेश हाई पावर परचेज कमेटी ने योजना को हरी झंडी दे दी है। इसके लिए दो अलग-अलग टेंडर जारी किए गए थे। जो अलॉट हो गए हैं और अब जल्द ही परियोजना पर कार्य शुरू होगा। इस परियोजना से लोगों को जहां स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा वहीं वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या भी दूर होगी। परियोजना के तहत जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा नरवाना के पास से गुजर रही भाखड़ा ब्रांच नहर से बड़ौदी गांव तक मुख्य पाइप लाइन दबाने तथा बड़ौदी में बनने वाले 60 एमएलडी की क्षमता वाले मुख्य जलघर के निर्माण को लेकर 90.44 करोड़ रुपये का टेंडर लगा है। दूसरा टेंडर 71.98 करोड़ रुपये का जारी किया गया है।

बड़ौदी के पास 36 एकड़ में बनेगा जलघर

जींद विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि बड़ौदी गांव के पास करीब 36 एकड़ जमीन में बड़ा जलघर बनाया जाना प्रस्तावित है और इस जलघर में तीन बड़े वाटर टैंक बनाए जाएंगे। इन वाटर टैंक में नरवाना के पास से गुजर रही सिरसा ब्रांच नहर से जींद-नरवाना रोड के समानांतर पाइप लाइन के जरिये ही यहां भाखड़ा का पानी लाया जाएगा।

शहर की पुरानी पाइप लाइन बदलेगी, नई बिछेगी 330 किलोमीटर लंबी लाइन

जींद विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि परियोजना के तहत नरवाना से बड़ौदी तक और बड़ौदी से शहर में कुल 330 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछेगी। इसमें चार इंच से लेकर 48 इंच के साइज की पाइप लाइन होगी। पुरानी लाइन जर्जर हो चुकी है और इसकी जगह नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी ताकि नई पाइप लाइन दबाने के बाद शहरवासियों को बिना किसी रूकावट के स्वच्छ पेयजल मिल सके। वहीं शहर में 19 बुस्टिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। मुख्य जलघर से शहर में 19 जगहों पर बुस्टिंग स्टेशन बनाकर इनमें हर रोज पेयजल का स्टोरेज किया जाएगा और कालोनियों में पूरे प्रेशर के साथ पानी सप्लाइ किया जाएगा।

शहर में इन जगह पर बनाए जाएंगे बुस्टिंग स्टेशन

जींद विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि शहर में लोको कालोनी, सुंदरनगर, राजकीय आइटीआइ में, नहर कालोनी में, कृषि विभाग उपनिदेशक कार्यालय के पास, वीटा प्लांट के पास एचवीपीएनल का पैनल है, उसके पास, रुपया चौक, काठ मंडी में डिस्पोजल के पास, रानी तालाब के पास गड्ढों वाली जमीन में, पुराना बस स्टैंड भवन में, राजकीय कालेज में, नागरिक अस्पताल में, पुलिस लाइन में, जिला कारागार के पास, लघु सचिवालय में पब्लिक हेल्थ कार्यालय के पीछे की जमीन में, रोहतक रोड पर बालाजी मंदिर के पास, भिवानी रोड पर पशु अस्पताल के पास बनाया जाएगा।

जींद की जनता से किए वादे को किया पूरा : डॉ . कृष्ण मिड्ढा

जींद विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने जींद के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी किए जाने को लेकर सीएम नायब सैनी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने जींद की अनदेखी की थी। जिससे जींद का विकास नही हो पाया। जब से प्रदेश में भाजपा सरकार ने सत्ता संभाली है तब से लेकर आजतक कभी भी जींद के विकास का पहिया रूकने नही पाया है। उन्होंने शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने का वादा किया था। जोकि जल्द पूरा होने जा रहा है। परियोजना के लिए टेंडर अलॉट हो गए हैं और जल्द काम शुरू होगा।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : फसल अवशेष प्रबंधन अपनाने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि