Jind News :रिटोली के ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

0
129
The villagers of Ritoli demonstrated at the SP office
मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए परिजन।

(Jind News) जींद। गांव रिटोली में लगभग दो माह पहले हुई व्यक्ति की संंदिग्ध मौत के मामले में परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया। एसपी सुमित कुमार ने परिजनों की मांग पर मामले की जांच सीआईए को सौंप दी है। गांव रिटोली में गत 25 जून को हुई राकेश की संदिग्ध मौत के मामले में परिजन मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि गत 25 जून को राकेश को गांव के ही विक्रम ने अपने घर बुलाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि विक्रम तथा उसके साथियों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने विक्रम समेत तीन लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर विक्रम को गिरफ्तार कर लिया था।

जबकि अन्य आरोपितों को गिरफ्तार नही किया गया है। जिसको लेकर एसपी सुमित कुमार से मिले तो उन्हें बताया गया कि मृतक का बिसरा लेबोरट्री में भेजा हुआ है। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी को बुला कर उनसे जानकारी भी ली। जिसके बाद परिजन बिफर गए और नीचे आ कर नारेबाजी करने लगे। मृतक की मां ने पेट्राल छिड़का तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियो ने उसे नीचे गिरा दिया। एसपी ने फिर से परिवार के लोगों को बुलाया और उनकी मांग पर मामला सीआईए को सांैप दिया। आगामी कार्रवाई सीआईए द्वारा अमल में लाई जाएगी। जिस पर शांत होकर परिजन वापस चले गए।

 

यह भी पढ़ें : Jind News :एडीसी ने स्वयं रक्तदान कर बढ़ाया रक्तदाताओं का हौंसला