(Jind News) जींद। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में राजनीतिक पार्टियां तथा उम्मीदवार आपस में सौहार्द का वातावरण बनाए रखें। चुनाव संपन्न होने तक कहीं भी तनाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की एक अहम कड़ी है। इस चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना हम सभी कि नैतिक जिम्मेदारी होती है । जिससे हमारे प्रदेश की साफ.-सुथरी छवि बनी रहे और उसका सम्मान बढ़े। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी बात को लेकर आपस में कलेश पैदा नहीं होना चाहिए। खासतौर से जनसभा या रोड शो के समय दूसरी पार्टी या प्रत्याशी के कार्यकर्ता विघ्न ना डालें। उन्होंने कहा कि रोड शो के लिए आवेदन करते समय जो रुट प्रशासन को बताया जाएगा, उसे अनुमति मिलने के पश्चात परिवर्तित नहीं किया जा सकता है। राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी यह ध्यान रखेंगे कि एक पार्टी अपना रोड शो निकाल रही है और उनका भी वही रुट है तो दो-तीन घंटे के अंतराल में वहां से गुजरें। रोड शो में केवल चुनाव प्रचार किया जा सकता है, कोई उग्र प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। इसके अलावा रोड शो की वजह से यातायात बाधित नहीं होना चाहिए। जनसभा का स्थान पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर आबंटित किया जाएगा। प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई भी उम्मीदवार जनसभा का आयोजन नहीं करेगा। चुनाव प्रचार में किसी प्रकार के अनुचित संसाधनों जैसे नशीले पदार्थ, नगदी आदि का प्रयोग ना करे और ना ही किसी मतदाता पर वोट के लिए दबाव डाला जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आचार संहिता की पालना प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जाए व विधानसभा चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लागू की गई आदर्श चुनाव आचार संहिता की अवहेलना किसी भी रूप में न की जा सके। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव में सभी अधिकारी व कर्मचारी व्यवस्थित तरीके से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने आरओ को निर्देश दिए कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में नियमित दौरा करें और जहां कहीं भी किसी भी रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन दिखे उस पर तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई अमल में लाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे सी विजिल एप पर आचार संहिता अवहेलना से संबंधित सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए 100 मिनट के अंदर-अंदर उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता की दृढ़ता व सख्ती से पालना करवाना सुनिश्चित करें और इस प्रकार का कोई मामला संज्ञान में आए तो उस पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए मामले का निपटारा करवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद, नगर पालिका व ग्रामीण क्षेत्रों में डीडीपीओ व बीडीपीओ इस कार्य की लगातार मॉनिटरिंग करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के दौरान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 स्थापित किया गया है, जहां चुनाव से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों की मॉनिटरिंग व समाधान किया जाता है।
यह भी पढ़ें : Jind News : गल्र्ज क्रिकेट प्रतियोगिता में मोरखी विद्यालय की टीम दूसरी बार बनी चैंपियन
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…