Jind News :जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी में राजकीय महाविद्यालय की टीम रही प्रथम

0
192
The team of Government College stood first in the district level science quiz
प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्रों को सम्मानित करते हुए प्राचार्य व अन्य।

(Jind News) जींद। राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को प्राचार्य सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इसमे बीपीएसयू खानपुर की पूर्व रजिस्ट्रार डा. नीलम मलिक ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। मंच का संचालन पूनम ने किया। डा. नीलम मलिक ने कहा कि छात्रों को मनुष्य के जीवन में विज्ञान के महत्व पर बताया एवं विज्ञान के क्षेत्र में तीव्र गति से हो रहे विकास के लिए वैज्ञानिकों की सराहना की। प्राचार्य सत्यवान मलिक ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न कॉलेजों की 12 टीमों ने भाग लिया। 12 टीमों में से आठ टीमों का चयन लिखित परीक्षा से किया गया। उसके बाद आठ टीमों में से उत्कृष्ट पांच टीमों का जोनल लेवल के लिए चयन किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय की टीम प्रथम, केएम कॉलेज नरवाना की टीम द्वितीय, राजकीय महाविद्यालय की टीम तृतीय, प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला कॉलेज चौथे व पांचवे स्थान पर रही।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : मंकी पॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट